नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामले की जांच करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दरोगा सहित बाकी पुलिसकर्मीं घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव के निवासी राजा सिंह नाम के एक युवक के घर पुलिस पूछताछ करने पहुंची थी। इस दौरान थाने के दारोगा प्रशांत शर्मा के साथ महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल भी साथ थे।
पूछताछ के दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंची। इस बीच ग्रामीणों व महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो कसीस ने सोशल मीडिया पर जारी कर दिया, जहां वीडियो में महिलाएं पुलिस पर लाठियां चलाती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े … नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, टीवी पर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने को कहा
इस हमले में दारोगा प्रशांत शर्मा सहित कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर लाया गया। घायल दारोगा प्रशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी राजा सिंह की मां संगीत सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए पुलिस वाले घर में घुस रहे थे, रोकने पर उन लोगों ने मारपीट की। उसी दौरान छीनाझपटी में उनका सिर फूट गया, हमारा भी हाथ टूट गया।