Thu, Dec 25, 2025

Video : दुकान में आने जाने वालों के साथ ये डॉगी करता है कुछ ऐसा, ठिठक जाते हैं लोग

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Video : दुकान में आने जाने वालों के साथ ये डॉगी करता है कुछ ऐसा, ठिठक जाते हैं लोग

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कुत्तों की वफादारी के किस्से हम सब जानते हैं वहीं उनकी क्यूटनेस भी कम नहीं। इंसानों के साथ हिलमिलकर रहने वाले डॉगी कब हमारे जीवन का एक हिस्सा बन जाते हैं, पता ही नहीं चलता। आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं।

ये किसी सुपरस्टोर का वीडियो है। स्टोर के बाहर एक डॉगी बंधा हुआ है और जो भी अंदर या बाहर आता जाता है, वो उसे हैलो और गुडबाय करता है। ये बाकायदा हर ग्राहक पर नजर रखता है और हर आनेजाने वाले को देखकर अपना पैर उठाकर हैलो करता है। इसकी ये क्यूट हरकत देखकर लोग भी ठिठक जाते हैं और इसे प्यार किए बिना नहीं रह पाते। डॉगी का मासूम चेहरा और उसकी ये प्यारा सा जेस्चर सभी को लुभाता है, खासकर बच्चों को तो ये बहुत ही प्रिय है। इस डॉगी के कारण कई लोग यहां बार बार लौट आते हैं। वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोग इस डॉगी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

https://twitter.com/standardpuppies/status/1546856275396374529?s=20&t=JYLngo-8dOc7admgDI6UeQ