Wed, Dec 31, 2025

Video : ईंटों को नीचे उतारने का काम, बांस और पुराने टायर से किया गजब का जुगाड़

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Video : ईंटों को नीचे उतारने का काम, बांस और पुराने टायर से किया गजब का जुगाड़

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपको ईंटों का ढेर ऊपर से नीचे लाना हो तो आप क्या करेंगे। यही सवाल जब एक मजदूर के सामने आया तो उसने गजब का जुगाड़ निकाला। उसका आइडिया इतना बेहतरीन था कि मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को शेयर कर तारीफ की है।

Video : बेटी ने Gucci की बेल्ट 35 हजार में खरीदी तो मम्मी ने किया ये हाल

इस शख्स दो बांस और कार के पुराने टायर (tyre) का उपयोग कर कमाल का तरीका निकाला। वो बांस पर ईंट रखता जाता जो फिसलकर नीचे आती और टायर से टकराकर पास रखे ठेले में गिर जाती है। हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है “टायर का ये उपयोग मैं कभी सोच भी नहीं सकता। मनुश्य की कल्पनाशीलता को सलाम।” जैसे ही हर्ष गोयनका ने ये वीडियो शेयर किया, इसे लाइक करने के साथ टायरों के प्रयोग वाले वीडियो की लाइन लग गई। अब लोग टायर के कई तरह के उपयोग बता रहे है, लेकिन जो काम इस शख्स ने ईंटो के साथ किया है वो अपने आप में अनूठा है।