MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

Video : ‘कुत्तों से सावधान’ इबारत के पीछे था कुछ और हाल, देखिये वीडियो

Written by:Shruty Kushwaha
Video : ‘कुत्तों से सावधान’ इबारत के पीछे था कुछ और हाल, देखिये वीडियो

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कुत्तों से सावधान..beware of dogs.. हमने अक्सर कई जगहों पर ये लिखा देखा है और पढ़कर एकदम सचेत भी हो जाते हैं। कुत्तों से ये डर स्वाभाविक है क्योंकि अगर वो गुस्से में आ गए तो ये किसी को भी महंगा पड़ सकता है। इसीलिए मकानमालिक भी आने वालों को सतर्क करने के लिए इस तरह की पट्टी लगा देते हैं। लेकिन कभी कभी कुछ बातें काफी मजेदार साबित होती हैं।

खोदा पहाड़ निकली चुहिया..ये कहावत आपने सुनी होगी। इस वीडियो को देखकर भी ऐसा ही कुछ लग रहा है। यहां एक गेट पर बड़े बड़े अक्षरों में beware of dog लिखा है। देखकर लगता है कि कोई बड़ा खूंखार का डॉग होगा। लेकिन कैमरा अदंर जाता है तो हम देखते हैं कि एक छोटी सी कुर्सी पर बहुत ही छोटा सा डॉगी बैठा हुआ है। वो इतना छोटा है कि अगर कोई आ जाए तो भी कुछ न कर पाए। इतना छोटा कि गेट पर लिखी इबारत भी उससे बड़ी है। ये बहुत ही क्यूट वीडियो है और इसे देखने के बाद लगता है कि इस डॉगी से तो सावधान रहने की बजाय इसे गोद में उठा लेना चाहिए।

https://twitter.com/buitengebieden/status/1546526407874019338