Thu, Dec 25, 2025

एक पंथ दो काज, भाप लेने के लिए निकाला जबरदस्त जुगाड़

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
एक पंथ दो काज, भाप लेने के लिए निकाला जबरदस्त जुगाड़

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए जितने तरीके बताए जा रहे हैं, उनमें से भाप (steam) लेना भी एक है। ऐसे में एक व्यक्ति ने जुगाड़ से कुछ ऐसी स्टीम मशीन बनाई है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

दिशा पटानी का कमाल का बैकफ्लिप, देखिये वीडियो

वीडियो मे हम देखते हैं कि कैसे इस शख्स ने भाप लेने के लिए देसी तरीके से जुगाड़ किया है। एक चूल्हे पर प्रेशर कुकर चढ़ा है और उसमें सीटी की जगह एक पाइप लगा हुआ है। पाइप के छोर पर एक टीप लगी है जिससे वो शख्स बहुत आराम से भाप ले रहा है। यहां एक साथ दो काम हो रहे हैं। एक तरफ खाना पक रहा है और दूसरी तरफ स्टीम भी ली जा रही है। इस तरह की जुगाड़मेंट को देखकर लोग भी इस व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं।