Tue, Dec 30, 2025

Video : मोटरसाइकिल पर बैठे डॉग ने पहना हेलमेट, लोगों ने कहा- ‘इसी से कुछ सीख लो’

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Video : मोटरसाइकिल पर बैठे डॉग ने पहना हेलमेट, लोगों ने कहा- ‘इसी से कुछ सीख लो’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। टू व्हीलर पर बैठने के लिए हेलमेट लगाने का नियम है। चालक और पीछे बैठी सवारी, दोनों को ही सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट लगाना चाहिए। लेकिन आज भी लोग अक्सर इस नियम की अवहेलना करते देखे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी बाइक पर एक कुत्ता हेलमेट लगाए दिखे, तो आप क्या कहेंगे।

सोशल मीडिया में अजब-गजब वीडियो का अंबार है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक डॉगी बाइक के पीछे बैठा है और उसने हेलमेट लगाया हुआ है। इतना ही नहीं, वो बाइक चालक को पकड़कर भी बैठा है। ये नज़ारा सड़क पर जिसने भी देखा, देखता रह गया। लोग मुड़ मुड़कर इस डॉगी को देख रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद यहां भी इस डॉगी का जादू छाया हुआ है। इस वीडियो को IPS अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही उन्होने इस डॉगी से सीख लेने की सलाह भी दी है। लोग भी इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है ‘हेलमेट पहनो मनुष्यों कुत्ता तक पहने घूम रहा है’। वहीं दूसरा लिखता है “बड़ा ही सुंदर और क्यूट”।