Video : जब हजारों पक्षियों को किया आजाद, आसमान में खिल गए खुशियों के फूल

Birds set free : आज़ादी वो शै है जिसकी कोई कीमत नहीं। इसके लिए दुनिया में तमाम युद्ध हुए, तमाम शांति वार्ताएं हुई। आजादी की हवा में सांस लेने का मतलब वो ज्यादा बेहतर समझ सकता है, जो कभी किसी भी तरह से कैद रहा है। आजादी सभी को प्यारी होती है, फिर चाहे वो इंसान हो, जानवर या पंछी।

हजारों पक्षियों को किया आजाद

आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो आपके मन को गुलज़ार कर देगा। यूं तो सोशल मीडिया पर रोज ही कमाल के वीडियो फोटो देखने को मिलते हैं। लेकिन आजादी के नगमे सुनाता और ऐसे नजारे दिखाता वीडियो कम ही नजरों से गुजरता है। इस वीडियो में हम सड़क पर एक बड़ी सी गाड़ी खड़ी हुई देख रहे हैं। कुछ पलों में उसके दोनों तरफ के दरवाजे खुलते हैं और अचानक ही उसमें से पक्षियों का झुंड बाहर निकलने लगता है। इस गाड़ी में हजारों पंछी थे, जिन्हें आजाद कर दिया गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।