Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। कभी यहां कोई बिकनी गर्ल पहुंच जाती है, तो कभी कपल के किसिंग सीन के वीडियो वायरल हो जाते हैं। इन बातों को देखते हुए कई बार डीएमआरसी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इन चीजों का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
अब एक बार फिर मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, यहां एक लड़की अपने साथ हेयर स्ट्रेटनर लेकर पहुंची और बालों को स्ट्रेट करने लगी। आसपास मौजूद किसी शख्स ने लड़की का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती युवती का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो की भीड़भाड़ के बीच ये लड़की बेफिक्र होकर चार्जिंग प्वाइंट से स्ट्रेटनर को कनेक्ट कर अपने बालों को स्ट्रेट कर रही है। वहां मौजूद अन्य लोग उसे बहुत हैरानी से देख रहे हैं लेकिन इस बात से लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो अपने बालों को सीधा करने में लगी हुई है।
दिल्ली मेट्रो की बात ही अलग है! 😂
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) June 17, 2023
लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन
लड़की की वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देना भी शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कहा दिल्ली मेट्रो की तो बात ही अलग है। दूसरे ने कहा कुछ दिनों बाद लोग यहां पर बाल्टी और मग लेकर पहुंचेंगे और नहाना शुरू कर देंगे इससे समय की बचत भी होगी।
कुछ दिन बाद एक बाल्टी पानी और मग लेकर जाएंगे। वहीं नहाना शुरू कर देंगे।
समय की बचत भी होगी।😀— Rizwan Haider (@ItsRizwan72) June 17, 2023
बहन जी ने नया रास्ता दिखा दिया मेट्रो में लगे इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट का
— क्षत्रिय विपिन सिंह गहरवार🚩 (@gaharwar_vipin) June 17, 2023
एक यूजर ने कहा बहन जी आपने नया रास्ता दिखा दिया इलेक्ट्रिक पॉइंट का। एक का कहना था मेट्रो में सैलून सर्विस शुरू करने का ये सही समय है। इसके अलावा यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
@urbancompany_UC it is high time to start salon service in metro now..
— Harshita Malviya (@Iam007Harshita) June 18, 2023
Delhi metro “Lge bilkul ghr jaisa”.
— Prem@zeal (@zeal_prem) June 17, 2023
DMRC का क्या कहना
इस मुद्दे पर बात करते हुए डीएमआरसी का कहना है कि इस तरह की हरकत ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को परेशान करती है और ये पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लोगों को इस तरह की हरकत बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए जिससे दूसरों को अनकंफरटेबल फील हो या वह किसी परेशानी में पड़े। डीएमआरसी इस तरह की गतिविधियों को धारा 59 के तहत एक दंडनीय अपराध के रूप में मानता है।