Viral Video : किसी बड़ी जगमगाते शोरूम, फैंसी आउटलेट या रेस्टॉरेंट के बाहर बैठे कुछ गरीब फटेहाल बच्चे। ये कोई नई तस्वीर नहीं है। हम सबने ऐसे दृश्य देखे हैं। कुछ लोग इनकी मदद भी करते हैं लेकिन ज्यादाकर लोग इन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। ये वो बच्चे हैं जिनके लिए किसी के मन में करूणा नहीं जागती। लेकिन हैं तो ये बच्चे ही..इनका भी मन होता है इन रंगीनियों को देखने का।
एक ऐसा ही प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ ऐसे ही बच्चे हैं और एक युवक है। ये एक टीवी शोरूम के बाहर का वीडियो है। शीशे की दीवार के बाहर बड़े टीवी डिस्प्ले पर कुछ नजर आ रहा है और दो बेघर बच्चे वहां बैठकर टीवी देख रहे हैं। तभी एक सेल्समैन शोरूम से बाहर आता है। अक्सर तो होता ये है कि इन बच्चों को डपटकर भगा दिया जाता है। लेकिन यहां सीन बदला हुआ है। सेल्समैन के हाथ में रिमोट है और वो बाहर आकर टीवी के चैनल बदलने लगता है। वो बच्चों से उनकी पसंद पूछता है कि वे क्या देखना चाहते हैं। बच्चे एक कार्टून शो पर ठहर जाते हैं और सेल्समैन कार्टून लगा देता है।
ये वीडियो गौतम त्रिवेदी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘दिल छूने वाला’ बताया है तो कोई कह रहा है कि ‘आज की दुनिया में ऐसे ही करूणा से भले लोगों की जरुरत है।’ 18 सेकंड की इस क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं। इससे एक बार फिर साबित होता है कि प्रेम, दया, करूणा और सहानुभूति से ही दुनिया सुंदर बनी हुई है और इस तरह के बच्चों को हमारे साथ की जरुरत है। हमारी थोड़ी सी फिक्र और केयर इनके जीवन में भी रंग भर सकती है। अगर इस सेल्समैन की तरह ही लोग सोचने लगे तो ये बच्चे बाजार की चमक दमक के पीछे के अंधेरों में खोने को मजबूर नहीं होंगे। इनका भी खुशियों पर समान हक है और ये बात हर किसी को ध्यान में रखनी चाहिए।
Store incharge let's homeless street kids choose what to watch on the display TV every evening. pic.twitter.com/ElOPGL61Fb
— Gautam Trivedi (@KaptanHindustan) January 5, 2023