Viral Video : बेवजह हॉर्न बजा रहा था ड्राइवर, लोगों न कुछ इस तरह सिखाया सबक

Taught lesson on forcibly playing horn : सड़क पर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करना बहुत जरूरी है। इसी के साथ कुछ सामान्य बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जैसे हॉर्न तभी बजाया जाए, जब उसकी आवश्यकता है। अगर गाड़ी में हॉर्न दिया गया तो इसका मतलब ये नहीं कि बिना वजह के उसे बजाते रहें। कई लोगों में ये आदत होती है, और ये दूसरों के लिए काफी इरिटेटिंग साबित हो सकती है।

कई बार लोग ट्रैफिक जाम में फंसे होने पर बेवजह हॉर्न बजाने लगते हैं, या फिर रेड सिग्नल पर। ये जानते हुए कि जब तक सामने वाली गाड़ियां क्लियर नहीं होंगी, आगे निकलना संभव नहीं। कई बार बेवजह हॉर्न बजाने के कारण दूसरों लोग न सिर्फ डिस्टर्ब हो सकते हैं, बल्कि हड़बड़ाकर ड्राइव करते हुए कुछ गलती भी कर सकते है। और कभी कभी ये भी हो सकता है कि ऐसे शख्स को भीड़ अच्छे से सबक सिखा दे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कुछ लोग एक ट्रक ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारते हैं और सामने लाकर उसका टीका करने लगते हैं। लोगों के हाथ में पूजा की थाली भी है और वो रोली और फूलमाला लेकर खड़े हैं। ये देखकर ड्राइवर खुश हो जाता है और उसे लगता है कि उसका सम्मान किया जा रहा है। लेकिन तभी कुछ लोग ड्राइवर को उसी के ट्रक के आगे नीचे झुका देते हैं और फिर ट्रक के हॉर्न को जोर जोर से बजाने लगते हैं। कुछ ही पल मेें ड्राइवर की हालत खराब हो जाती है और वो सारा माजरा समझ जाता है। दरअसल ये ड्राइवर जबरन में हॉर्न बजा रहा था और लोगों ने उसे उसी के अंदाज में पाठ पढ़ा दिया। इसके बाद वो हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगता है और दुबारा ऐसा न करने की बात कहता है।

https://twitter.com/rupin1992/status/1645655549210669056?s=20


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News