Viral Video : छेड़खानी करने वाले युवक को महिला ने सिखाया सबक, जमकर धुनाई की

assault for stopping someone from copying

Woman thrashed man for molesting : लड़कियों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कोई नई बात नहीं। चाहे जितना भी विकसित समाज हो..लेकिन महिलाओं को लेकर उसका नज़रिया कभी भी बहुत अनुकूल नहीं रहा। तमाम कोशिशों के बावजूद उसके साथ होने वाले तमाम अन्याय, अत्याचार और अपराधों पर अंकुश लगाना एक मुश्किल टास्क है। भले जितने कानून बन जाए लेकिन जब तक मनोवृत्ति में बदलाव नहीं होगा..स्थितियां नहीं सुधरेंगी।

ऐसी कोई लड़की या महिला नहीं होगी जिसने अपने जीवन में छेड़छाड़ का सामना न किया हो। चाहे वो छोटे से कस्बे या गांव में रहती हो या फिर महानगर में। अक्सर ही लड़कियां इसे नजरअंदाज़ कर देती हैं। लेकिन अगर स्थिति गंभीर हो तो मामला पुलिस तक भी पहुंच जाता है। इसके बीच कुछ उदाहरण हम ऐसे भी देखते हैं जहां महिला खुद ही छेड़छाड़ करने वाले को सबक सिखा देती है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं।

इसे ट्विटर पर @cctvidiots अकाउंट से शेयर किया गया है और ये किसी दुकान का सीसीटीवी फुटेज है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक महिला बैठी हुई है, तभी एक युवक आता है और वो उसे गलत तरीके से छूता हुआ आगे निकल जाता है। उसे अंदाज़ा भी नहीं रहा होगा कि आगे क्या होने वाला है। इस हरकत से गुस्साई महिला उठती है और उस युवक को पकड़कर उसपर घूंसों की बरसात कर देती है। युवक संभल ही नहीं पाता और वो उसे ताबड़तोड़ पीटती जाती है। इस बीच एक अन्य महिला आपक बीचबचाव करने की और उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन पहली महिला इतने गुस्से में थी कि वो युवक को पीटते हुए दुकान के दरवाजे से बाहर निकाल देती है। इस वीडियो को देखकर लगता है कि युवक को अच्छी खासी सबक मिल गया होगा। हमें भी ये समझ आता है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सिखाने की बहुत जरूरत है ताकि जरूरत पड़े तो अपनी सुरक्षा कर सके।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News