MP Breaking News
Thu, Dec 11, 2025

Video : जब करवा चौथ के लिए रणवीर ने लगाई दीपिका के नाम की मेहंदी

Written by:Shruty Kushwaha
Video : जब करवा चौथ के लिए रणवीर ने लगाई दीपिका के नाम की मेहंदी

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पदुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं। इनकी केमिस्ट्री और अंडरस्टेंडिंग अक्सर दिखती है और ये एक दूसरे के लिए अपनी मोहब्बत का भी खुलकर इज़हार करते हैं। ऐसा ही वाकया फिर सामने आया जब रणवीर ने करवाचौथ के मौके पर अपनी हथेलियों पर दीपिका का नाम लिखवाया।

Bunty Aur Babli 2 : आखिर क्यों खफ़ा हो गए सैफ और रानी मुखर्जी

हाल ही में शुरू हुए क्विज शो ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) से टीवी पर डेब्यू करने वाले रणवीर ने इस शो में दीपिका के लिए अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की है। शो के इस एपिसोड करवा चौथ स्पेशल रहेगा। इसमें ‘उड़ारियां’ की तेजो यानी अभिनेत्री प्रियंका चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया उर्फ ​​​​’छोटी सरदारनी’ की मेहर मेहमान के तौर पर नज़र आने वाली हैं। यहां रणवीर सिंह अपनी हथेलियों पर दीपिका पादुकोण के नाम की मेंहदी लगाते नजर आ रहे हैं। इस शो में एक बार फिर रणवीर और दीपिका के इश्क का नज़ारा मिलेगा और सभी इसके टेलिकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।