8 करोड़ लोगों को ऑनलाइन जुए का एडिक्शन ! सेहत के लिए बन रहा खतरा, लैंसेट की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
mpbreakingnews.in
लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में 8 करोड़ लोग ऑनलाइन जुए की लत के शिकार हो चुके हैं, जो उनकी सेहत के लिए खतरा बन रही है।
mpbreakingnews.in
ऑनलाइन जुए का सबसे ज्यादा असर बच्चों और टीनएजर्स पर हो रहा है, जो कमर्शियल की वजह से आसान पैसे के लालच में फंस रहे हैं।
mpbreakingnews.in
डिजिटल वर्ल्ड में कैसीनो और स्पोर्ट्स बेटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिससे ज्यादा लोग खासकर टीनैजर ऑनलाइन जुआ खेलने में फंस रहे हैं।
mpbreakingnews.in
रिपोर्ट में सरकारों को इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की सलाह दी गई है ताकि जुए के दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।
mpbreakingnews.in
अध्ययन में पाया गया है कि ऑनलाइन जुए की लत 15.8% ऐडल्ट और 26.4% टीनैजर में विकसित हो रही है, जो एक चिंताजनक आंकड़ा है।
mpbreakingnews.in
खेलों पर सट्टेबाजी से 8.9% वयस्क और 16.3% किशोर प्रभावित हो रहे हैं, जो दर्शाता है कि जुए का प्रभाव बढ़ रहा है।
mpbreakingnews.in
मोबाइल फोन की मदद से लोग अब 24 घंटे जुआ खेलने में सक्षम हैं, जिससे जुए का एडिक्शन और भी बढ़ रहा है।
mpbreakingnews.in
रिपोर्ट में बताया गया है कि बड़ी तकनीकी कंपनियां ऐसी तकनीकें विकसित कर रही हैं, जो लोगों को बार-बार जुए में फंसाती हैं, जिससे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।
mpbreakingnews.in
डॉलर की दादागिरी का अंत? भारत, रूस और चीन ने मिलकर बनाया प्लान