2 सीजन और 18 एपिसोड में फैली एक जबरदस्त स्कैम सीरीज, जिसने एक नए स्टार को जन्म दिया और अपनी थ्रिलर कहानी से हर किसी को कर दिया हैरान
mpbreakingnews
'जामताड़ा' एक ऐसी वेब सीरीज है जो ऑनलाइन फ्रॉड यानी फिशिंग स्कैम की जड़ तक जाती है और बेहद रियलिस्टिक ढंग से इसे दिखाती है।
mpbreakingnews
सीरीज का पहला सीजन 2020 और दूसरा 2022 में आया। दोनों ही सीजन क्राइम, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं और दर्शकों ने इन्हें खूब अप्रीशीऐट किया।
mpbreakingnews
यह सीरीज झारखंड के जामताड़ा जिले पर आधारित है, जिसे भारत का फिशिंग स्कैम हब माना जाता है। यहां के युवा कैसे कॉल करके लोगों को ठगते हैं, यह इसमें दिखाया गया है।
mpbreakingnews
सीरीज में बैंक कर्मचारियों के नाम पर कॉल कर OTP मांगने वाले फर्जीवाड़े को बारीकी से दिखाया गया है। यह दर्शकों को न सिर्फ एंटरटेन करती है बल्कि जागरूक भी करती है।
mpbreakingnews
इस सीरीज से स्पर्श श्रीवास्तव को जबरदस्त पहचान मिली। इसके बाद वो 'लापता लेडीज' जैसी चर्चित फिल्मों में भी नजर आए।
mpbreakingnews
अमित सियार, दिब्येंदु भट्टाचार्य, आसिफ खान और स्पर्श जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस लाजवाब है। इसे सौमेंद्र पाधी ने क्रिएट किया है, जिनका निर्देशन काबिल-ए-तारीफ है।
mpbreakingnews
कहानी में तब नया मोड़ आता है जब भ्रष्ट नेता स्कैम में हिस्सा लेकर मुनाफा कमाने की कोशिश करता है, जिससे सस्पेंस और थ्रिल और भी बढ़ जाता है।
mpbreakingnews
जामताड़ा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आपको स्कैम आधारित कंटेंट पसंद है तो यह सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए।
यह क्राइम सीरीज सिर्फ 62 दिनों में शूट हुई, लेकिन इसकी रिसर्च में लगे पूरे 6 साल। आईएमडीबी पर 8.5 की शानदार रेटिंग के साथ यह इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है।