mpbreakingnews

यह क्राइम सीरीज सिर्फ 62 दिनों में शूट हुई, लेकिन इसकी रिसर्च में लगे पूरे 6 साल। आईएमडीबी पर 8.5 की शानदार रेटिंग के साथ यह इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है।

mpbreakingnews

‘दिल्ली क्राइम’ वेब सीरीज की रिसर्च में निर्देशक रिची मेहता ने करीब 6 साल लगाए, और इसे सिर्फ 62 दिनों में फिल्माया गया।

mpbreakingnews

इसका पहला सीजन 2012 के निर्भया केस पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

mpbreakingnews

सीरीज को 48वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में 'बेस्ट ड्रामा सीरीज' का अवॉर्ड मिल चुका है — यह किसी भी भारतीय वेब सीरीज के लिए बड़ी अचीव्मन्ट है।

mpbreakingnews

शेफाली शाह ने डिप्टी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में ऐसा ऐक्टिंग किया कि दर्शक भावुक हो उठे। उनके साथ राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

mpbreakingnews

इस सीरीज को IMDb पर 8.5 की दमदार रेटिंग मिली है और अब तक यह 26 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है।

mpbreakingnews

'दिल्ली क्राइम' नेटफ्लिक्स की उन हिंदी वेब सीरीज में से एक है, जिसने भारतीय दर्शकों के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑडियंस को भी इम्प्रेस किया।

mpbreakingnews

पहले दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है और अब फैंस तीसरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कई नए किरदार भी शामिल होंगे।

mpbreakingnews

इस सीरीज में ना सिर्फ क्राइम की गहराई दिखाई गई है, बल्कि इमोशनल डेप्थ और सस्पेंस से भरपूर कहानी ने इसे यादगार बना दिया है।

साल 2025 की सबसे नंबर 1 सीरीज ने रिलीज के साथ ही 7 भाषाओं में मचाया तहलका, 7.7 रेटिंग के साथ OTT पर बनी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली कहानी