दादी-नानी की ये आटे वाली सफाई ट्रिक अपनाएं, घर का हर कोना चमक उठेगा।
mpbreakingnews
छोटे बच्चों के हाथों से दीवारों पर लगे निशान या शीशों पर जमी धूल को हटाना आसान नहीं होता। लेकिन घर की सफाई के घरेलू उपायों में दादी-नानी की आजमाई हुई ट्रिक – आटे की लोई – से दीवार और मिरर दोनों को साफ किया जा सकता है। बस हल्के हाथों से रगड़ें और देखिए जादू।
mpbreakingnews
रसोई में जमी पुरानी चिकनाई को हटाना अब महंगे क्लीनर के बिना भी मुमकिन है। आटे की सख्त लोई को गैस, स्लैब या एग्जॉस्ट फैन पर रगड़ें – यह तेल और ग्रीस को सोखकर सतह को चमका देगी।
mpbreakingnews
वैक्यूम क्लीनर भी जिस जगह नहीं पहुंच पाते, वहां आटे की लोई पहुंच जाती है। सोफे और बेड के कोनों में जमी धूल, बाल और फाइबर को यह लोई आसानी से चिपकाकर निकाल देती है।
mpbreakingnews
टूटा कांच अगर झाड़ू से नहीं हट रहा, तो चोट का खतरा न लें। आटे की लोई को हल्के से दबाकर कांच के छोटे-छोटे टुकड़े उठाएं – यह उन्हें चिपकाकर हाथों को भी सुरक्षित रखेगी।
mpbreakingnews
काली पड़ी फैशन ज्वेलरी को फिर से नया सा चमकाना है? आटे की लोई को हल्के हाथों से ज्वेलरी पर रगड़ें। इससे कालापन और गंदगी दोनों साफ हो जाएंगे – बगैर किसी केमिकल के।
mpbreakingnews
फ्रिज, माइक्रोवेव या टोस्टर जैसी चीज़ें जल्दी गंदी होती हैं। आटे की लोई में नींबू रस या बेकिंग सोडा मिलाकर कोनों की सफाई करें – यह ना सिर्फ दाग हटाएगी बल्कि बदबू को भी खत्म करेगी।
mpbreakingnews
दादी के घरेलू नुस्खे में लोई का उपयोग ना सिर्फ सफाई के लिए, बल्कि नाजुक सतहों (जैसे पेंटिंग फ्रेम, मूर्तियाँ, वॉल डेकोर) की डस्टिंग के लिए भी किया जाता था। इससे सतह को नुकसान भी नहीं होता।
mpbreakingnews
घर को साफ करने का यह पारंपरिक तरीका पर्यावरण के लिए भी सेफ है। आटे की लोई से सफाई करने पर ना केमिकल की ज़रूरत होती है, ना महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की – एकदम इको-फ्रेंडली होम क्लीनिंग टिप।
कुकर में खाना जल गया और सोल काला पड़ गया इन देसी उपायों से करें कुकर को फिर से चमकदार