कुकर में खाना जल गया और सोल काला पड़ गया इन देसी उपायों से करें कुकर को फिर से चमकदार
mpbreakingnews
अगर आपके कुकर का तला जल गया है और काले निशान हट नहीं रहे, तो बेकिंग सोडा और नींबू का जादुई इस्तेमाल करें। जले हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू से रगड़ें, फिर 15 मिनट छोड़ दें। इससे जमी हुई कालिख आसानी से निकल जाती है।
mpbreakingnews
Burnt cooker को साफ करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की कोई जरूरत नहीं। विनेगर, नमक, नींबू और बेकिंग सोडा जैसे घरेलू उपाय कुकर को फिर से चमका सकते हैं — और वो भी बिना ज्यादा मेहनत के।
mpbreakingnews
अगर कुकर में हल्की कालिख है, तो उसमें गर्म पानी भरें और कुछ बूंदें डिश वॉश लिक्विड की डालें। 10-15 मिनट बाद नॉर्मल स्क्रबर से रगड़ें — अंदर-बाहर दोनों की चिकनाई और गंदगी हट जाएगी।
mpbreakingnews
How to remove black stains from cooker naturally? एक अनोखी लेकिन असरदार देसी ट्रिक – आधे आलू पर मोटा नमक छिड़ककर जले हुए हिस्से पर रगड़ें। कुछ ही मिनटों में जमी हुई गंदगी ढीली होकर हट जाएगी।
mpbreakingnews
अगर कुकर में जलने की बदबू है, तो विनेगर और पानी को मिलाकर 5-7 मिनट हल्की आंच पर उबालें। ये घोल ना सिर्फ बदबू हटाता है बल्कि अंदर जमा चिकनाई को भी सॉफ्ट कर देता है, जिससे स्क्रबर से सफाई आसान हो जाती है।
mpbreakingnews
Pressure cooker cleaning tips में सबसे जरूरी बात – हमेशा कुकर को स्क्रबर से रगड़ने से पहले कुछ देर पानी में भिगो दें। इससे जमी हुई परत खुद-ब-खुद ढीली हो जाती है और मेहनत भी कम लगती है।
mpbreakingnews
कुकर को साफ करते समय उसकी सीटी और रबर गैसकेट को जरूर अलग करें और धोएं। इनमें जमी गंदगी न सिर्फ बदबू फैलाती है बल्कि प्रेशर में भी गड़बड़ी ला सकती है।
mpbreakingnews
अगर आपका cooker जलकर काला हो गया है, तो टेंशन न लें। इन देसी घरेलू हैक्स की मदद से आप अपने पुराने कुकर को बिना किसी स्क्रैच या नुकसान के फिर से चमका सकते हैं — वो भी बिना केमिकल्स या महंगे क्लीनर के।
लोहे की कड़ाही से काली परत हटाएं वो भी बिना खर्च के अपनाएं ये आसान देसी तरीका और पाएं नई जैसी चमक