mpbreakingnews

जानवर तो घास खा लेते हैं लेकिन इंसान नहीं फिर हमारे पूर्वज ये सब यहां तक कि कीड़े मकोड़े भी कैसे खा पाते थे

mpbreakingnews

जानवरों की तरह मनुष्य घास नहीं खा पाता क्योंकि उसका पाचन तंत्र और दांत घास तोड़ने और पचाने के लिए बने ही नहीं हैं।

mpbreakingnews

लाखों साल पहले शुरुआती मानव घास, कीड़े और फल तक आराम से खा लेते थे क्योंकि उस समय उनके दांत और पाचन तंत्र मजबूत और अलग तरह के थे।

mpbreakingnews

अगर आज कल के इंसान घास खाए तो इससे दांत खराब, पेट खराब, दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं, साथ ही malnutritionभी बढ़ सकता है।

mpbreakingnews

घास में लिग्निन और सेल्युलोज जैसे एलमन्ट होते हैं जिन्हें इंसान का पेट नहीं तोड़ पाता। इसलिए घास से कोई नूट्रीअन्ट नहीं मिलता।

mpbreakingnews

गाय, बकरी और भेड़ जैसे जानवरों के पास चार चैंबर वाला पेट और जुगाली करने की पावर होती है, जिसकी वजह से वे घास को आराम से पचा लेते हैं।

mpbreakingnews

जब इंसानों ने शिकार और खेती शुरू की, तो उनका खानपान बदल गया। धीरे-धीरे उनके दांत और पेट घास खाने के लायक नहीं रहे।

mpbreakingnews

ज्यादातर घास विषैली नहीं होती, लेकिन उसका नूट्रीअन्ट वैल्यू बहुत कम है। यानी इंसान चाहे तो खा सकता है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा।

mpbreakingnews

इतिहास में कहा जाता है कि कठिन समय में राणा प्रताप ने घास की रोटियां खाई थीं, लेकिन यह मजबूरी थी, न कि डेली खाने का हिस्सा।

अंग्रेजों ने खरीदी ज़मीन की छोटी सी जगह जो बनी मद्रास और फिर यहीं से फैल गया उनका साम्राज्य पूरे देश में