9 घंटे में बदली किस्मत अर्जुन रामपाल की ज़िंदगी में आया बड़ा मोड़ 7 रेटिंग वाली इस सीरीज के लिए Netflix ने भी किया धन्यवाद
mpbreakingnews
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'राणा नायडू' ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अर्जुन रामपाल की जिंदगी में भी बड़ा मोड़ लाया। इस सीरीज की IMDb रेटिंग 7 है, जो इसकी पाप्यलैरिटी का प्रमाण है।
mpbreakingnews
‘राणा नायडू’ के सीजन 2 में अर्जुन रामपाल ने ‘रऊफ’ नाम का दमदार किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि इस रोल ने उन्हें बतौर अभिनेता एक नई दिशा दी और उनके करियर में नई एनर्जी भर दी।
mpbreakingnews
अर्जुन ने शेयर किया कि दो साल पहले शो की टीम उनके घर पर 9 घंटे रुकी थी। इस गहन बातचीत और कनेक्शन ने उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया और यह मुलाकात उनके लिए बेहद खास रही।
mpbreakingnews
‘राणा नायडू 2’ के रिलीज पर अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) वीडियो और एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी टीम का आभार जताया।
mpbreakingnews
अर्जुन ने प्रोड्यूसर सुंदर एरॉन, क्रिएटर करण अंशुमन, लेखक वैभव, डायरेक्टर्स सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने शो को एक उत्कृष्ट क्रिएटिव विजन दिया है।
mpbreakingnews
उन्होंने राणा दग्गुबाती के शांत और गहराई भरे ऐक्टिंग तथा वेंकटेश दग्गुबाती के जोशीले अंदाज को प्रेरणास्रोत बताया और दोनों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने स्क्रीन पर इतना बेहतरीन तालमेल दिखाया।
mpbreakingnews
अर्जुन रामपाल ने लिखा कि ‘राणा नायडू’ उनका पहला नेटफ्लिक्स शो है और यह इक्स्पीरीअन्स उनके करियर के सबसे खास लम्हों में से एक बन गया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स और फैंस दोनों का आभार जताया।
mpbreakingnews
करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा के डिरेक्शिन में बनी 'राणा नायडू सीजन 2' 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। शो में बाप-बेटे के स्ट्रेसफुल रीलैशन्शिप की कहानी को बेहद दमदार तरीके से पेश किया गया है।
यह क्राइम सीरीज सिर्फ 62 दिनों में शूट हुई, लेकिन इसकी रिसर्च में लगे पूरे 6 साल। आईएमडीबी पर 8.5 की शानदार रेटिंग के साथ यह इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है।