31 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस का काया पलट हड्डियां दिखने लगीं शरीर हुआ कंकाल जैसा क्या हुआ अचानक
mpbreakingnews
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा लक्ष्मी अचानक अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आए उनके वीडियो और फोटोज में वह काफी कमजोर नजर आ रही हैं, जिससे उनके फैंस हैरान और चिंतित हैं।
mpbreakingnews
सोशल मीडिया पर पवित्रा लक्ष्मी के अचानक वजन कम होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग इसे एक्सेसिव डाइटिंग और फिटनेस के प्रति जुनून मान रहे हैं, तो वहीं कई इसे किसी बीमारी का नतीजा बता रहे हैं।
mpbreakingnews
पवित्रा लक्ष्मी को लेकर प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहें भी तेजी से फैलीं, लेकिन एक्ट्रेस ने साफ किया कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है। उन्होंने खुद बताया कि वह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं।
mpbreakingnews
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटोज और वीडियोज में उनकी हड्डियां तक नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस न केवल हैरान हैं बल्कि उनके जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं।
mpbreakingnews
‘कुक विद कोमली सीज़न 2’ से फेमस हुईं पवित्रा लक्ष्मी तमिलनाडु की जानी-मानी सेलिब्रिटी बन गई थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘युकी’, ‘नई शेखर’ और ‘जिगीरी दोस्तू’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
mpbreakingnews
पवित्रा ने डांस शोज़, मॉडलिंग, शॉर्ट फिल्मों और मलयालम मूवीज़ में अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी—जब तक हेल्थ अपडेट ने सबको झटका नहीं दिया।
mpbreakingnews
श्रीदेवी से लेकर शेफाली जरीवाला तक, सेलेब्स में फिटनेस का जुनून नया नहीं है। लेकिन क्या यह ट्रेंड अब हेल्थ को नुकसान पहुंचा रहा है? पवित्रा की हालत इस ओर इशारा करती है।
mpbreakingnews
अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताते हुए पवित्रा ने लोगों से अपील की कि बिना सच्चाई जाने झूठी अफवाहें न फैलाएं। उन्होंने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि एक्ट्रेसेस भी इंसान होती हैं और उन्हें भी भावनाएं होती हैं।
Guess The Actress: 16 की उम्र में स्टार बनी सुपरस्टार के साथ जोड़ी 1 गलती ने 31 की उम्र में ली जान कौन है ये