Guess The Actress: 16 की उम्र में स्टार बनी सुपरस्टार के साथ जोड़ी 1 गलती ने 31 की उम्र में ली जान कौन है ये
mpbreakingnews
गुजरात से ताल्लुक रखने वाली आरती अग्रवाल को 2001 में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने लॉन्च किया। हिंदी फिल्म 'पागलपन' से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उसी साल टॉलीवुड में भी एंट्री मारी।
mpbreakingnews
तेलुगु फिल्म ‘नुव्वु नक्कु नचाव’ में वेंकटेश के साथ काम करके आरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वह चिरंजीवी, नागार्जुन, महेश बाबू और प्रभास जैसे दिग्गजों की को-स्टार बनीं।
mpbreakingnews
आरती अग्रवाल ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में ग्लैमरस किरदारों के साथ-साथ नेगेटिव रोल भी निभाए। उन्होंने 'विनर' और 'पंबरा कन्नाले' जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कीं।
mpbreakingnews
करियर के शिखर पर होते हुए भी आरती की पर्सनल लाइफ विवादों से घिरी रही। एक टॉलीवुड एक्टर संग अफेयर की खबरों के चलते उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।
mpbreakingnews
अत्यधिक मानसिक दबाव में आकर आरती ने 2005 में आत्महत्या का प्रयास किया। उसी साल वह एक गंभीर एक्सीडेंट की शिकार भी हुईं, जिससे वह गहरी चोटों से जूझीं।
mpbreakingnews
2007 में उन्होंने एक NRI आईटी प्रोफेशनल से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला। तलाक के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना लगभग बंद हो गया, और इंडस्ट्री से उनका फासला बढ़ता चला गया।
mpbreakingnews
फिल्मों में कम मौके मिलने के बाद आरती ने वजन घटाने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराई। फिटनेस पाने की यह कोशिश उनकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई।
mpbreakingnews
4 जून 2015 को अमेरिका में सर्जरी के बाद हार्ट अटैक के चलते आरती अग्रवाल का निधन हो गया। महज 31 साल की उम्र में टॉलीवुड की ये चमकती स्टार दुनिया को अलविदा कह गई, लेकिन उनके अभिनय और मुस्कान की यादें आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं।
जिस एक्ट्रेस ने लीड रोल से मचाई धूम थिएटर रहते थे हाउसफुल फिर अचानक हुई गायब