सिर्फ 20 साल की उम्र में मचाया फिल्म इंडस्ट्री में धमाल, प्रभास और जूनियर NTR के साथ किया काम, लेकिन 5 स्टार होटल से देह व्यापार में पकड़ी गई।
mpbreakingnews
सुकन्या ने महज 20 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की और डेब्यू फिल्म 'पेड्दरिकम' से ही लोगों के बीच पहचान बना ली।
mpbreakingnews
सुकन्या ने प्रभास, एनटीआर, महेश बाबू, कमल हासन और बालकृष्ण जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन फिर भी उन्हें वह स्थायी पहचान नहीं मिल सकी जिसकी वे हकदार थीं।
mpbreakingnews
तेलुगु में आने से पहले सुकन्या तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी थीं और वहां उन्होंने एक मजबूत स्टारडम हासिल किया।
mpbreakingnews
'पेड्दरिकम' की सफलता के बाद सुकन्या को पारिवारिक ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला, जिससे उनका करियर तेज़ी से आगे बढ़ा।
mpbreakingnews
हालांकि सुकन्या ने तेलुगु में ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन 'सांबा', 'मुन्ना', 'अधिनायकुडु' और 'श्रीमंतुडु' जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं।
mpbreakingnews
2016 में सुकन्या को चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल से देह व्यापार के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जिसने फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया।
mpbreakingnews
पुलिस रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पैसों की कमी और लक्ज़री लाइफस्टाइल के चलते उन्होंने यह कदम उठाया, जबकि सुकन्या का कहना था कि उन्हें फंसाया गया है।
mpbreakingnews
चाहे सच कुछ भी हो, इस घटना ने सुकन्या के फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा दिया और वह इंडस्ट्री की चकाचौंध से अचानक गायब हो गईं।
क्रिकेटर से प्यार में मिली नाकामी, 2 शादीशुदा एक्टर पर आया दिल, जिंदगीभर नहीं रचाई शादी अब लुक में आया है चौंकाने वाला बदलाव