mpbreakingnews

Face per kachcha doodh lagane ke fayde: कच्चे दूध से पाएं निखरी और गोरी त्वचा 4 आसान तरीकों से लगाएं 7 दिन में दिखे असर

mpbreakingnews

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से स्किन पोर्स की गहराई में जमी गंदगी निकल जाती है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को गहराई से साफ कर उसे नेचुरल ग्लो देता है।

mpbreakingnews

एक चम्मच कच्चा दूध में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंगत निखरती है और स्किन हाइड्रेट रहती है। यह फेस पैक ड्राई स्किन के लिए खासतौर पर फायदेमंद है।

mpbreakingnews

गुलाब जल, बेसन और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाएं। यह फेस पैक टैनिंग कम कर स्किन टोन को ब्राइट बनाता है।

mpbreakingnews

कच्चे दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर लगाने से पिम्पल्स, डार्क स्पॉट और इंफ्लेमेशन कम होते हैं। यह स्किन को हेल्दी और बेदाग बनाता है।

mpbreakingnews

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध का पैक बेस्ट है। यह एक्सेस ऑयल सोखकर पोर्स को टाइट करता है और पिगमेंटेशन कम करता है।

mpbreakingnews

कच्चा दूध स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करता है, जिससे चेहरा सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी दिखता है।

mpbreakingnews

नियमित रूप से कच्चा दूध लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के पड़ जाते हैं।

mpbreakingnews

अगर आप हफ्ते में 3–4 बार कच्चा दूध फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करती हैं तो कुछ ही दिनों में त्वचा दमकने लगती है और रंगत साफ हो जाती है।

यह पीला फल है किसी दवा से कम नहीं सौ बीमारियों में राहत और पेट के लिए संजीवनी