गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट प्लेसेस

मनाली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में मनाली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित बेहद सुंदर डेस्टिनेशन है, जो चारों ओर से फूलों, बगीचों और हरे भरे पहाड़ों से थका हुआ है। मनाली में रोहतांग पास, सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, भृगु लेक, हिडिंबा मंदिर, मणिकर्ण और जोगिनी फॉल्स आदि कपल्स के लिए बेहद सुनहरी जगह है।

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। कश्मीर में स्थित गुलमर्ग देश का सबसे सुंदर हिस्सा है। यहां देश विदेश के कपल अपना हनीमून पीरियड इंजॉय करने आते है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ प्रकृति, बर्फीले पहाड़, फूलों से भरी वादियां और शानदार डल झील के नज़ारे का आनंद ले सकते है।

अंडमान निकोबार हनीमून के लिए अंडमान निकोबार को सबसे बेस्ट और रोमांटिक डेस्टिनेशन कहा जाता है। यह बंगाल की खाड़ी में स्थित हैं। यहां की बेस्ट बीचेज, सफेद रेत, भोजन, रिजॉर्ट्स और शानदार वाटर स्पॉट्स को देखकर हर किसी का मन आनंदित हो जाता हैं। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल, राधानगर बीच, डिगलीपुर, रॉस द्वीप, वाइपर द्वीप आदि जगहों पर घूम सकते हैं।

गोवा (Goa) भारत का सबसे फेवरेट और रोमांटिक हनीमून प्लेस गोवा भी है। यहां अपने पार्टनर के साथ बीच किनारे घूमना, शानदार मौसम का आनंद लेना, पुर्तगाली एग्रीकल्चर और नाइटलाइफ जीने में बेहद अच्छा लगता है। गोवा में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच प्रमुख हैं। इसके अलावा क्रूज पर कैंडल लाइट डिनर और नाच-गाने का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। गोवा में कपल बेस्ट हनीमून पीरियड का आनंद उठाते है।

औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली शादी के बाद घूमने की बेस्ट जगह है। यहां चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां, और हरियाली है। औली में आप केबल कार की सवारी कर ऊपर से सुंदर नजारा देख सकते है l

लक्ष्यदीप 36 द्वीपों का समूह लक्षद्वीप भारत का सबसे रोमांटिक हनीमून प्लेस लक्षद्वीप है। यह बेहद ही सुंदर और शांत जगह है। यहां घूमने लायक स्थलों में मिनिकॉय आइलैंड, पिट्टी बर्ड सैंक्चुअरी, काल्पेनी आइलैंड, अगत्ती द्वीप, कावारत्ती आइलैंड, मरीन संग्रहालय, बांगरम द्वीप, अंद्रेटी द्वीप, कदमत द्वीप व अमीनदीवी द्वीप शामिल हैं।