mpbreakingnews

Business Idea: पेट्रोल पंप लगाकर कमाएं लाखों लाइसेंस और खर्च की पूरी जानकारी जानें

mpbreakingnews

अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो Petrol Pump Business आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह ऐसा बिजनेस है जिसकी सफलता की पूरी गारंटी मानी जाती है।

mpbreakingnews

Petrol Pump खोलने के लिए Investment रुरल एरिया में कम से कम 20 लाख रुपए और अर्बन एरिया में 40–50 लाख रुपए तक की जरूरत होती है। इसमें लाइसेंस, टैंक, डिस्पेंसरी और इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत शामिल होती है।

mpbreakingnews

पेट्रोल पंप खोलने से पहले आपको Petrol Pump License लेना अनिवार्य है। इसके बिना बिजनेस शुरू नहीं किया जा सकता। लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करना होता है और OMC (Oil Marketing Companies) की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

mpbreakingnews

पेट्रोल पंप के लिए अप्लाइ करते समय आपको 10वीं की मार्कशीट, जमीन के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी पड़ती है।

mpbreakingnews

लाइसेंस ऐप्लकैशन की किंमत सिम्पल क्लास के लिए ₹8000 और SC/ST क्लास के लिए ₹2000 होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Indian Oil, Bharat Petroleum, Hindustan Petroleum या Reliance Petroleum जैसी कंपनियों से डीलरशिप लेनी पड़ती है।

mpbreakingnews

पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन खास सड़क या हाईवे पर होनी चाहिए, जहां अच्छी ट्रैफिक हो। रुरल एरिया में 1200 से 1600 स्क्वेर मीटर और अर्बन एरिया में 800 से 1200 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होती है।

mpbreakingnews

लाइसेंस मिलने के बाद अगला स्टेप होता है Petrol Pump Dealership लेना। बड़ी तेल कंपनियों से डीलरशिप लेने के बाद ही आप पेट्रोल पंप को ऑपरैट कर सकते हैं।

mpbreakingnews

भारत में ईंधन की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में Petrol Pump Business in India एक स्टैबल और लॉन्ग-टर्म प्रॉफिट देने वाला बिजनेस साबित होता है। सही लोकेशन और इनवेस्टमेंट के साथ आप करोड़ों तक की कमाई कर सकते हैं।

Dairy Business: कम खर्च में शुरू करें डेयरी फार्म जानें कितनी होगी कमाई और लागत