mpbreakingnews

धरती पर मंडरा रहा खतरा शुक्र ग्रह के पास छिपे 20 विशाल 'सिटी किलर' एस्टेरॉयड्स जो कुछ ही मिनटों में पूरे शहर को मिटा सकते हैं

mpbreakingnews

रिसर्च ने शुक्र ग्रह के आसपास 20 विशाल एस्टेरॉयड्स की पहचान की है, जिन्हें ‘सिटी किलर’ कहा जा रहा है। ये पथरीले खगोलीय पिंड इतने विनाशकारी हैं कि अगर पृथ्वी से टकराएं तो कुछ ही मिनटों में एक पूरा शहर मिट्टी में मिल सकता है।

mpbreakingnews

इन एस्टेरॉयड्स की कोई तय कक्षा नहीं है, जिससे इनका ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि भविष्य में पृथ्वी की ग्रेविटी इन्हें अपनी ओर खींच सकती है, जिससे टक्कर का खतरा बढ़ जाता है।

mpbreakingnews

ये सभी एस्टेरॉयड्स शुक्र ग्रह के आसपास मौजूद हैं। कुछ ‘ट्रोजन एस्टेरॉयड्स’ हैं जो ग्रह के आगे और पीछे स्थिर रहते हैं, जबकि एक को ‘क्वासी-मून’ भी कहा गया है, जिसका नाम 'Zoozve' है।

mpbreakingnews

साइअन्टिस्ट का अनुमान है कि ये सभी एस्टेरॉयड्स मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित मुख्य एस्टेरॉयड बेल्ट से टूटकर आए हैं। इनका आकार 140 मीटर से अधिक है, जो इन्हें और ज्यादा  खतरनाक बनाता है।

mpbreakingnews

इन पिंडों की सबसे खतरनाक खासियत यह है कि ये किसी तय轨 पर नहीं चलते। यह गड़बड़ी इन्हें ट्रैकिंग से दूर रखती है और इनके संभावित टकराव की भविष्यवाणी को चुनौती देती है।

mpbreakingnews

साइअन्टिस्ट ने चेताया है कि कुछ एस्टेरॉयड्स अभी भी हमारे डिवाइस से छिपे हुए हैं क्योंकि सूर्य की तेज रोशनी उनकी मौजूदगी को ढक देती है। ये 'इनविज़िबल थ्रेट्स' भविष्य में बड़ा संकट बन सकते हैं।

mpbreakingnews

शुक्र ग्रह की पृथ्वी से दूरी सिर्फ 4 करोड़ किलोमीटर है, और ऐसे में इन एस्टेरॉयड्स की दिशा थोड़ी भी बदलने पर वे हमारी ओर बढ़ सकते हैं। यह अंतरिक्षीय खतरा अब कल्पना नहीं, रीऐलिटी बनता जा रहा है।

mpbreakingnews

रिसर्च टीम के चीफ साइअन्टिस्ट वैलेरियो कारुब्बा ने कहा है कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन इन पटेन्चल 'स्पेस किलर्स' को हल्के में लेना भारी भूल हो सकती है।

सेनाएं चूहों की भर्ती क्यों कर रही हैं? भारतीय फौज मधुमक्खियों से कौन सा खास काम लेती है?