Dark Knee Home Remedies: काले घुटनों से हैं परेशान जानिए 6 असरदार घरेलू नुस्खे जो घुटनों की रंगत को निखारने में मदद करें
mpbreakingnews
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं और शहद त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर घुटनों पर 15-20 मिनट तक लगाने से धीरे-धीरे कालेपन में कमी आती है।
mpbreakingnews
घुटनों पर जमा डेड स्किन को हटाने के लिए नारियल तेल और चीनी का स्क्रब बेहद कारगर है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है और पोषण भी देता है, जिससे रंगत निखरने लगती है।
mpbreakingnews
बेकिंग सोडा त्वचा की गहराई से सफाई करता है और दूध उसमें नमी और ब्राइटनेस लाता है। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और 2-3 मिनट मसाज करें, फिर धो लें।
mpbreakingnews
एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करता है और नींबू का रस टैनिंग को हल्का करता है। इनका मिश्रण लगाने से त्वचा को एकसमान टोन मिलने में मदद मिलती है।
mpbreakingnews
खीरे के स्लाइस को रोजाना 5-10 मिनट तक घुटनों पर रगड़ें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ठंडक देते हैं और नैचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं।
mpbreakingnews
बेसन एक्सफोलिएशन करता है और दही स्किन को ब्राइट करता है। यह मास्क डार्क घुटनों को साफ करने का एक बेहद असरदार घरेलू उपाय है।
mpbreakingnews
Dark Knees को हल्का करने के लिए सबसे जरूरी है त्वचा की नियमित देखभाल। स्नान के बाद या रात में सोने से पहले मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं।
mpbreakingnews
धूप में निकलते समय घुटनों पर सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। UV किरणें त्वचा को और ज्यादा डार्क बना सकती हैं, जिससे समस्या बढ़ सकती है।
Benefits of mango for skin: क्या आम खाने से आपकी त्वचा को बना सकता है जवान और स्वस्थ जानिए कैसे फलों का राजा करता है स्किन की देखभाल