2000 में किया डेब्यू 2009 में मिली पहचान पढ़ाई के लिए ली ब्रेक अब बदली-बदली सी नजर आती हैं
mpbreakingnews
सानुषा संतोष ने साल 2000 में मलयालम फिल्म ‘दादा साहेब’ से बतौर बाल कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिससे उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ।
mpbreakingnews
उन्होंने सुपरस्टार विक्रम के साथ तमिल फिल्म ‘कासी’ में ऐक्टिंग कर तमिल सिनेमा में एंट्री ली, जिससे उन्हें साउथ इंडियन सिनेमा में नई पहचान मिली।
mpbreakingnews
सानुषा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर खुद को एक बहुभाषी ऐक्ट्रिस के रूप में स्थापित किया है।
mpbreakingnews
2009 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘रेणिगुंडा’ से उन्हें दर्शकों का जबरदस्त प्यार और पहचान मिली, जिससे वह युवाओं के बीच चर्चित चेहरा बन गईं।
mpbreakingnews
अपनी पढ़ाई को प्राइऑरटी देते हुए सानुषा ने फिल्मों से ब्रेक लिया और एक्टिंग करियर से दूरी बना ली, जिससे फैंस हैरान रह गए।
mpbreakingnews
सानुषा ने स्कॉटलैंड जाकर दो साल की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद डिग्री हासिल की, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की।
mpbreakingnews
सानुषा ने विदेश में पढ़ाई के दौरान मानसिक तनाव, हेल्थ इश्यूज़ और कई तरह की जॉब्स के चलते मुश्किल वक्त झेला, लेकिन हार नहीं मानी।
mpbreakingnews
अब सानुषा की ट्रांसफॉर्मेशन वाली लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे—एक्ट्रेस से एजुकेटेड आइकन बनने तक का सफर इन्स्परैशनल रहा।
Guess The Actress: 16 की उम्र में स्टार बनी सुपरस्टार के साथ जोड़ी 1 गलती ने 31 की उम्र में ली जान कौन है ये