mpbreakingnews

कहीं आप तो नहीं करते बच्चे को खाना खिलाते वक्त यह गलती! पैरेंट्स ऐसे सुधारें नन्हे की खाने की आदत

mpbreakingnews

बच्चों की खाने की आदतें माता-पिता पर निर्भर करती हैं। जो बच्चे पिज्जा, बर्गर और चॉकलेट के शौकीन होते हैं, वे ये आदतें अपने पैरेंट्स से सीखते हैं। बचपन से ही हेल्दी खाने की आदत डालना जरूरी है ताकि उनकी इम्यूनिटी और स्वास्थ्य बेहतर रहे।

mpbreakingnews

नवजात शिशु के लिए मां का दूध सबसे अच्छा पोषण है। डिलीवरी के बाद शुरुआती छह महीने तक ब्रेस्टफीडिंग बेहद जरूरी है। यह बच्चे को दिल की बीमारियों और डायबिटीज से बचाता है। फॉर्मूला मिल्क को शुरुआती दिनों में न देना बेहतर है।

mpbreakingnews

बच्चे अपने परिवार को देखकर सीखते हैं। खाने के समय पूरे परिवार का एकसाथ बैठकर खाना बच्चे के लिए फायदेमंद है। इससे न केवल बच्चों की कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होती है, बल्कि उनका वजन नियंत्रित रहता है और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है।

mpbreakingnews

खाना खिलाते वक्त बच्चे को मोबाइल या टीवी देने से उसकी भूख की प्राकृतिक प्रक्रिया बाधित होती है। इससे वह ओवरईटिंग कर सकता है। बच्चों को खाना खाते समय केवल खाने पर ध्यान केंद्रित करने की आदत डालें।

mpbreakingnews

बच्चों को माइंडफुल ईटिंग का महत्व समझाएं, यानी सोच-समझकर हेल्दी खाना चुनना। उन्हें पैक्ड फूड के बजाय ताजे फल, सब्जी या घर का बना खाना चुनने के लिए प्रेरित करें। यह आदत उन्हें शारीरिक और भावनात्मक रूप से संतुलित रखेगी।

mpbreakingnews

बच्चों के लिए नाश्ता, लंच और डिनर का एक समय निर्धारित करें। नियमित समय पर खाने से उनका रूटीन बनता है और वे अनहेल्दी स्नैक्स से बचते हैं। इससे उनकी भूख और पेट भरने की समझ भी विकसित होती है।

mpbreakingnews

बच्चों को चॉकलेट, कैंडी और कोल्ड ड्रिंक्स देने से बचें। यह न केवल दांतों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मोटापा और हाइपरएक्टिविटी का कारण बनता है। मीठे की जगह गुड़ या फल देने की आदत डालें।

mpbreakingnews

बच्चों से अच्छे नंबर लाने या अच्छा व्यवहार करने के बदले चॉकलेट या जंक फूड का वादा न करें। इसकी जगह उन्हें खेल, किताबें, या उनकी पसंद की हेल्दी एक्टिविटी का विकल्प दें। खाने के सीमित और हेल्दी विकल्प देकर उनकी आदत सुधारें।

क्‍या बच्‍चों की संपत्ति पर होता है माता-पिता का अधिकार? बेटा और बेटी के लिए अलग-अलग कानून