mpbreakingnews

शादी के मंडप में छा जाना है? तो दूल्हा बनने से 10 दिन पहले शुरू करें ये ज़रूरी तैयारियाँ, दुल्हन भी कह उठेगी – क्या बात है!

mpbreakingnews

शादी से कम से कम 10 दिन पहले अपने स्किन टाइप के अनुसार किसी अच्छे पार्लर से फेशियल जरूर करवाएं ताकि चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ सके।

mpbreakingnews

 हर दिन क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग (CTM) करना शुरू करें जिससे स्किन साफ, स्मूद और हाइड्रेटेड बनी रहे।

mpbreakingnews

शादी से 5-6 दिन पहले बालों की ट्रिमिंग और दाढ़ी को सही शेप दिलवाएं ताकि लुक नेचुरल और attractive लगे।

mpbreakingnews

दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं, ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे और चेहरा फ्रेश दिखे।

mpbreakingnews

रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद लें ताकि शादी के दिन चेहरे पर थकान या डलनेस नजर न आए।

mpbreakingnews

ऑयली और फास्ट फूड से दूर रहें, और अपने खाने में ताजे फल, सलाद, और ड्राय फ्रूट्स शामिल करें जिससे स्किन भीतर से हेल्दी बनी रहे।

mpbreakingnews

अपने हाथ और पैरों की सफाई और ग्रूमिंग करें। चाहें तो मैनिक्योर और पेडिक्योर भी करवा सकते हैं जिससे लुक और भी निखरे।

mpbreakingnews

हल्की एक्सरसाइज या योग से शरीर एक्टिव रहता है और मानसिक तनाव भी कम होता है, जिससे चेहरे पर पॉजिटिव एनर्जी नजर आती है।

काले होंठों से पाएं छुटकारा इन असरदार तरीकों से! पिगमेंटेशन होगा दूर, और होंठों को मिलेगा नेचुरल गुलाबी निखार!