काले होंठों से पाएं छुटकारा इन असरदार तरीकों से! पिगमेंटेशन होगा दूर, और होंठों को मिलेगा नेचुरल गुलाबी निखार!
mpbreakingnews
नींबू में नैच्रल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो होंठों का कालापन कम करते हैं, जबकि शहद उन्हें मॉइश्चराइज करता है। रात को सोने से पहले दोनों को मिलाकर लगाएं और सुबह धो लें।
mpbreakingnews
गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पीस लें और होंठों पर लगाएं। यह नैच्रल कलर और नमी देने में मदद करता है।
mpbreakingnews
एलोवेरा में मौजूद नूट्रीअन्ट होंठों की त्वचा को पोषण देकर उनका रंग हल्का करते हैं। इसे रोजाना लगाना फायदेमंद होता है।
mpbreakingnews
हल्दी में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं। इसे दूध में मिलाकर लगाने से होंठों की कालापन धीरे-धीरे कम होती है।
mpbreakingnews
रात को सोने से पहले होंठों पर नारियल तेल से हल्के हाथों से मसाज करें। यह होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाता है।
mpbreakingnews
चुकंदर का रस होंठों को नेचुरल पिंक कलर देने में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से होंठों में गुलाबी चमक आती है।
mpbreakingnews
इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग्स को ठंडा करके कुछ मिनटों तक होंठों पर रखें। इससे ड्रायनेस और कालापन दूर होता है।
mpbreakingnews
शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। दिनभर में 8–10 गिलास पानी पीने की आदत से होंठों की रंगत नैच्रल बनी रहती है।
Cracked Heels Remedy : गर्मी में एड़ियों का फटना बन गया है सिरदर्द? अपनाइए ये देसी इलाज और पाएं मुलायम गुलाबी एड़ियां, जिन्हें देख दिल भी खिल उठेगा।