शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को डाकुओं ने घेरा गाड़ी से उतारा नाच गाना करवाया और फिर चाकू दिखाया
mpbreakingnews
मध्यप्रदेश के बीहड़ में शूटिंग के दौरान मीना कुमारी की कार डाकुओं ने आधी रात को घेर ली थी। इस रियल-लाइफ इंसिडेंट ने हर किसी को चौंका दिया था, जैसे कोई सस्पेंस थ्रिलर मूवी चल रही हो।
mpbreakingnews
'साहिब बीबी और गुलाम' जैसी क्लासिक फिल्मों की एक्ट्रेस मीना कुमारी को शूटिंग के दौरान डाकुओं ने चाकू दिखाकर कार से नीचे उतार लिया और नाच-गाने का प्रोग्राम करवाया।
mpbreakingnews
मीना कुमारी की फैन फॉलोइंग सिर्फ शहरों तक नहीं थी, बल्कि बीहड़ के डाकू भी उनके दीवाने थे। एक डाकू सरदार ने उनसे नुकीले चाकू पर ऑटोग्राफ मांगा, जिससे वो पल भर को डर गईं।
mpbreakingnews
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी में रोमांस, दर्द और थ्रिल से भरे कई अनकहे किस्से हैं। लेकिन शिवपुरी की इस घटना ने उनकी लाइफ का सबसे बड़ा मोड़ लाया।
mpbreakingnews
मीना कुमारी अपने पति और डायरेक्टर कमाल अमरोही के साथ शूटिंग पर गई थीं, लेकिन रास्ते में पेट्रोल खत्म होने के बाद जो हुआ, उसने उन्हें डर और सम्मान दोनों दे दिया।
mpbreakingnews
महजबीं बानो से मीना कुमारी बनने का सफर आसान नहीं था। जन्म के तुरंत बाद उन्हें अनाथालय छोड़ा गया, लेकिन किस्मत ने उन्हें सिल्वर स्क्रीन की रानी बना दिया।
mpbreakingnews
मीना कुमारी ने सिर्फ 4 साल की उम्र में 'लेदरफेस' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहली फिल्म के लिए सिर्फ ₹25 मिले थे, जो बाद में करोड़ों दिलों की धड़कन बन गईं।
mpbreakingnews
मीना कुमारी ने 'बैजू बावरा', 'परिणीता', 'पाकीज़ा', 'दिल एक मंदिर', 'काजल' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए।
बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट हीरोइन दिलीप कुमार और राज कपूर संग किया काम लेकिन गुमनामी में हुआ दुखद अंत