गर्मियों में लें इन ठंडी जगहों पर ट्रैकिंग का मजा, भारत के हैं ये सबसे लोकप्रिय ट्रैक

जो लोग प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं और एडवेंचर का शौक रखते हैं, उन लोगों के लिए ट्रैकिंग एक बेहतर विकल्प है।कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें शांति और सुकून की चाहत में ऊंची-ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ना पसंद होता है। कुछ लोग प्राकृतिक खूबसूरती को देखने के लिए और उसे करीब से महसूस करने के लिए ट्रैक पर जाते हैं।

फूलों की घाटी ट्रैक उत्तराखंड फूलों की घाटी ट्रैक उत्तराखंड में मौजूद है और ये ट्रैक खूबसूरत ट्रैकिंग स्पॉट्स में आता है। उत्तराखंड में वैली ऑफ फ्लावर्स ट्रेक आपको यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल और हेमकुंड साहिब के सिख तीर्थ स्थल तक ले जाता है। इस ट्रैक की दूरी 55 किलोमीटर और ऊंचाई 3658 मीटर है l

रूपकुंड ट्रेक, उत्तराखंड रूपकुंड ट्रेक लोहाजंग से 3200 मीटर की ऊंचाई पर शुरू होता है और आपको रूपकुंड नामक झील तक ले जाता है, जो 5029 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह झील मानव कंकाल के अवशेषों के लिए लोकप्रिय है यहां हिंदू मंदिर, हिमालय की चोटियां जैसे नंदा देवी और नंदा घुंटी हैं l

ज़ोंगरी ट्रैक, सिक्किम सिक्किम का ज़ोंगरी ट्रैक भारत के सबसे लोकप्रिय ट्रैक में शामिल है। इस ट्रैक का स्तर आसान से मध्यम स्तर तक है, जिसे आप 5 दिन में पूरा कर सकते हैं। इस ट्रेक का शुरुआती और अंतिम बिंदु युकसोम है। इस ट्रैक का डिस्टेंस 21 किलोमीटर है, जिसकी अधिकतम ऊंचाई 15,000 फीट है।इस ट्रैक में आप साचेन, बक्खिम, शोखा, कचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान से होते हुए जाएंगे l

राजमाची किला ट्रेक, महाराष्ट्र जो लोग ट्रैकिंग के लिए नए-नए हैं उनके लिए भारत में कई ट्रैकिंग स्थल मौजूद हैं, और महाराष्ट्र भी उनमें से एक है। राजमाची लोनावाला से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है। इस ट्रैक की औसत अवधि एक दिन है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3000 फीट हैट्रैकिंग करते हुए आप झरने, मंदिरों और प्राचीन बौद्ध गुफाओं के साथ दोनों तरफ घने जंगलों से होते हुए गुजरते हैं l

हम्पटा पास ट्रेक, हिमाचल प्रदेश कुल्लू घाटी के गांव हम्पटा से शुरू होकर लाहौल और स्पीति घाटी के चटरू में समाप्त होता हुआ लोकप्रिय हम्पटा दर्रा ट्रेक लगभग 35 किमी का है। इस ट्रैक को आप चार से पांच दिन में पूरा कर सकते हैं, इसकी ऊंचाई 4400 मीटर हैइस ट्रैक के दौरान आप बर्फ से ढकी घाटियों, घने देवदार के जंगलों, फूलों के मैदानों, क्रिस्टल साफ पानी की धाराओं, हिमालयी एविफौना से गुजरते हैं l

रूपिन पास ट्रैक, उत्तराखंड भारत में ट्रैकिंग के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक, गढ़वाल क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण रूपिन पास ट्रैक है, जो लगभग 15250 फीट की अधिकतम ऊंचाई के साथ लगभग 7 दिनों का है। लगभग 52 किमी का यह ट्रैक उत्तराखंड के धौला से शुरू होता है और हिमाचल प्रदेश के सांगला में समाप्त होता है।यहां आप घास के मैदान और बर्फ से ढकी पहाड़ियां, झरने, गांव देख सकते हैं।