"70s की मशहूर और महंगी एक्ट्रेस, हालात ऐसे बिगड़े कि ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में रेंग-रेंग कर चलना पड़ा, रिश्तेदारों ने अंतिम इच्छा भी अधूरी छोड़ दी।"
mpbreakingnews
परवीन बाबी 70 और 80 के दशक की सबसे चर्चित और स्टाइलिश एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने बॉलीवुड को मॉडर्न लुक दिया और बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ हिट फिल्में दीं।
mpbreakingnews
पर्दे पर जितनी खूबसूरत और कामयाब थीं, असल जिंदगी उतनी ही मुश्किलों से भरी थी। उनके जीवन में अकेलापन, धोखा और मानसिक संघर्ष रहा।
mpbreakingnews
करियर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद वे स्किजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गईं। उन्होंने इलाज से इनकार किया और इंडस्ट्री पर साजिश के आरोप लगाने लगीं।
mpbreakingnews
डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट से परवीन को प्यार मिला, लेकिन किसी भी रिश्ते में उन्हें सच्ची मोहब्बत या जगह नहीं मिल सका।
mpbreakingnews
कॉलेज के दिनों में ही उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी ने बीआर इशारा को अट्रैक्ट किया और उन्होंने परवीन को फिल्मों में लॉन्च किया।
mpbreakingnews
गैंग्रीन के कारण उनके पैर सड़ गए थे, और वे व्हीलचेयर पर थीं। भूख और ऑर्गन फेलियर की वजह से अकेलेपन में उनकी मौत हो गई, और तीन दिन बाद उनका शव मिला।
mpbreakingnews
परवीन बाबी ने reportedly ईसाई धर्म अपना लिया था और चाहती थीं कि अंतिम संस्कार ईसाई रीति से हो, लेकिन रिश्तेदारों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से उन्हें दफना दिया।
mpbreakingnews
जो एक्ट्रेस कभी टॉप मैगज़ीन के कवर पर छपती थीं, वो आखिर में इतनी अकेली हो गईं कि रेंगकर चलने को मजबूर थीं और दुनिया से बेनामी में रुख़्सत हुईं।
“31 साल की उम्र में बिजनेसमैन से की शादी, आखिरी फिल्म बनी 2 पार्ट वाली सुपरहिट, करियर को खतरे में डालकर निभाया ये खास किरदार।”