mpbreakingnews

Finally! करण जौहर को मिला लाइफ पार्टनर! कर रहे हैं डेटिंग, सुनता है सारी बातें और चुकाता है बिल्स

mpbreakingnews

करण ने अपने रीसन्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वो डेट कर रहे हैं, जिससे फैंस चौंक गए।

mpbreakingnews

उन्होंने कहा कि उनका पार्टनर उनकी सभी बातें सुनता है, उन्हें सपनों को फॉलो करने देता है और कुछ बिल्स भी चुकाता है।

mpbreakingnews

पोस्ट में करण ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उनका पार्टनर कोई इंसान नहीं बल्कि इंस्टाग्राम ऐप है।

mpbreakingnews

करण ने कहा, "मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं। यह मेरी बातें सुनता है, मेरा साथ देता है, और मेरी मदद भी करता है।"

mpbreakingnews

करण जौहर अपनी पोस्ट में खुद पर हंसने की कला को दिखाते हुए फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।

mpbreakingnews

करण जौहर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करने के लिए जाने जाते हैं।

mpbreakingnews

कुछ दिन पहले करण ने ‘नेपो बेबी’ लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर ट्रोल्स पर चुटकी ली थी।

mpbreakingnews

 करण अपनी ह्यूमर से न सिर्फ फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, बल्कि उन्हें हंसाकर एंटरटेन भी करते हैं।

डांस पर विवाद के बाद आई ‘डाकू महाराज’, इमोशनल हुईं उर्वशी रौतेला, डायरेक्टर के नाम लिखा ओपन लेटर