mpbreakingnews

विदेशी एक्ट्रेस ने अनिल कपूर संग किया काम, फिर अचानक ही पीक पर छोड़ दी इंडस्ट्री, बोलीं- ‘एक्टिंग से कभी मुझे

mpbreakingnews

मंदाना करीमी, जो ईरान से हैं, ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपनी पहचान बनाई, लेकिन अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया।

mpbreakingnews

मंदाना ने अनिल कपूर, तुषार कपूर, और हर्षवर्धन कपूर के साथ काम किया, लेकिन उनका कहना है कि वो कभी एक्टिंग में करियर बनाना ही नहीं चाहती थीं।

mpbreakingnews

मंदाना ने कम उम्र में मॉडलिंग शुरू की क्योंकि उन्हें फाइनैन्शल स्टेट से खुद को संभालना था, लेकिन उन्हें हमेशा पढ़ाई पूरी न कर पाने का अफसोस रहा।

mpbreakingnews

मंदाना ने बताया कि उन्हें कभी एक्टिंग या मॉडलिंग का शौक नहीं था, लेकिन जो समय उन्होंने फिल्मों में बिताया, उसके लिए वो आभारी हैं।

mpbreakingnews

मंदाना ने अपने एक दोस्त की प्रेरणा से इंटीरियर डिजाइनिंग में इंटेरेस्ट ली और इसके लिए एक साल का कोर्स किया।

mpbreakingnews

इंटीरियर डिजाइनिंग पर फोकस करने के लिए उन्होंने फिल्मों के सभी ऑफर ठुकरा दिए, हालांकि पैसों को ना कहना उनके लिए मुश्किल था।

mpbreakingnews

मंदाना को अब अपनी नई जिंदगी और स्थिरता पसंद है। वो दिन में काम करती हैं और शाम को स्कूल जाकर अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

mpbreakingnews

मंदाना का कहना है कि ग्लैमर वर्ल्ड की तुलना में उनकी जिंदगी अब काफी बदल गई है, और वो इस बदलाव से खुश हैं।

70 साल की उम्र में चौथी बार फेरे लिए, 30 साल छोटी खूबसूरत दुल्हन को बनाया जीवनसाथी, विदेशों में भी एक्टर के नाम का डंका