1982 से 2019 तक ऐसी 4 फिल्में आईं जहां हीरोइन ने हीरो को पछाड़ा एक बनी ब्लॉकबस्टर दूसरी पहुंची ऑस्कर तक
mpbreakingnews
राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म प्रेम रोग एक क्लासिक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें विधवा पुनर्विवाह जैसे संवेदनशील विषय को उठाया गया। ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की यह फिल्म 1982 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। बॉलीवुड क्लासिक फिल्में और विधवा विवाह पर फिल्में की श्रेणी में इसका खास योगदान रहा।
mpbreakingnews
दीपा मेहता की वॉटर एक साहसी फिल्म है, जो 1938 के भारत में विधवाओं की दुर्दशा को दर्शाती है। जॉन अब्राहम और लीजा रे अभिनीत इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। महिला सशक्तिकरण फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म एक मील का पत्थर मानी जाती है।
mpbreakingnews
नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित डोर दो महिलाओं की कहानी है जो विधवा होने और पति के जेल में होने की कठिनाइयों से जूझती हैं। आयशा टाकिया और गुल पनाग की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे बॉलीवुड महिला प्रधान फिल्मों की गिनती में ला खड़ा किया।
mpbreakingnews
विकास खन्ना की डायरेक्टोरियल डेब्यू द लास्ट कलर में नीना गुप्ता ने विधवा महिला की भूमिका निभाई है। 70 साल की विधवा और 9 साल के फूल बेचने वाले बच्चे की दोस्ती इस फिल्म को भावनात्मक बनाती है। विधवा पर बनी प्रेरणादायक फिल्में में यह एक खूबसूरत उदाहरण है।
mpbreakingnews
1982 से 2019 तक इन चार महिला पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों ने यह दिखाया कि कैसे एक्ट्रेस ने न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाया, बल्कि हीरो पर भी भारी पड़ीं। इन फिल्मों में सशक्त महिला के चरित्र को केंद्र में रखा गया है।
mpbreakingnews
इन फिल्मों में से एक को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, जबकि दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इससे साबित होता है कि सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी अप्रीशीऐट की जाती हैं।
mpbreakingnews
इन फिल्मों ने नारी संघर्ष, सशक्तिकरण और समाज में व्याप्त पितृसत्ता जैसी समस्याओं को बड़ी संवेदनशीलता के साथ पेश किया। विधवा महिला, सिंगल मदर और अकेली औरतों की चुनौतियों को बखूबी दिखाया गया।
mpbreakingnews
हर साल मनाए जाने वाले International Widow Day पर इन फिल्मों को देखना न सिर्फ ईमोशनल इक्स्पीरीअन्स देगा, बल्कि भारतीय समाज में विधवाओं की स्थिति पर सोचने को मजबूर भी करेगा।
न जया थी न हेमा रेखा की सबसे खास दोस्त ने ही किया धोखा फिल्म से निकलवाया बाहर