बरसात में किचन की टाइल्स पर फंगस और नमी ये आसान घरेलू उपाय अपनाएं और पाएं चमकदार सफाई
mpbreakingnews
बरसात के मौसम में किचन टाइल्स पर फंगस से बचाव के लिए बेकिंग सोडा और सफेद सिरका बेहद असरदार है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं और टाइल्स पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से स्क्रब करें।
mpbreakingnews
नींबू में मौजूद नेचुरल एंटीफंगल गुण टाइल्स पर जमी फंगल लेयर को हटाने में कारगर होते हैं। एक नींबू काटें, उस पर थोड़ा नमक छिड़कें और टाइल्स पर रगड़ें। यह टाइल्स को साफ करने के साथ उनकी चमक भी लौटाता है।
mpbreakingnews
अगर फंगल लेयर ज्यादा जिद्दी हो तो हाइड्रोजन पराऑक्साइड एक बेहतरीन समाधान है। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करें, कुछ देर बाद स्क्रब करें और सूखे कपड़े से साफ करें।
mpbreakingnews
बरसात के दौरान किचन की खिड़कियां और एग्जॉस्ट फैन चालू रखें, ताकि वेंटिलेशन बना रहे और अंदर की नमी बाहर निकल सके। इससे टाइल्स पर फंगल लेयर बनने की संभावना कम हो जाती है।
mpbreakingnews
हर रात खाना बनाने के बाद किचन टाइल्स को सूखे कपड़े से साफ करने की आदत डालें। इससे सतह पर नमी नहीं जमेगी और फंगल पनपने से रोका जा सकेगा।
mpbreakingnews
अक्सर लोग सिर्फ फर्श की सफाई करते हैं, लेकिन दीवार की टाइल्स पर भी नमी और फंगस जल्दी जमती है। इनकी भी नियमित सफाई करें ताकि पूरे किचन का हाइजीन बना रहे।
mpbreakingnews
किचन की टाइल्स को सप्ताह में एक बार बेकिंग सोडा और सिरके से गहराई से साफ करें। यह फंगल लेयर, चिकनाई और बदबू को पूरी तरह हटाता है।
mpbreakingnews
बरसात में किचन टाइल्स की देखभाल के लिए घरेलू उपाय जैसे नींबू, सिरका, बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पराऑक्साइड को नियमित सफाई में शामिल करें। ये रसायन मुक्त, सस्ते और बेहद प्रभावी होते हैं।
बार बार खिसकती है चादर जानें प्रोफेशनल तरीका जिससे बेड दो हफ्ते तक रहेगा परफेक्ट