mpbreakingnews

Health Tips: घर या बाजार में भुना भुट्टा खाने से पहले ये बातें जरूर जांचें नहीं तो पेट खराब हो सकता है

mpbreakingnews

Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में भुट्टा खाने से पहले यह जरूर देखें कि जहां से आप खरीद रहे हैं वह जगह साफ-सुथरी है या नहीं। गंदगी भरे माहौल में बना भुट्टा आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

mpbreakingnews

Street Food Safety Tips: भुट्टा लेने से पहले यह चेक कर लें कि उसमें कीड़े या फफूंदी न लगी हो। यदि संभव हो तो भुट्टे को धोकर ही भूने, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

mpbreakingnews

Monsoon Food Tips: भुट्टा फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत है। लेकिन इसका अधिक सेवन पेट में गैस, अपच और भारीपन जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। एक बार में 1-2 पीस से अधिक न खाएं।

mpbreakingnews

Healthy Eating Tips: कई लोग जल्दी में अधपका भुट्टा खा लेते हैं, जो पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि भुट्टा अच्छी तरह से भूना हुआ हो।

mpbreakingnews

Immunity Boosting Foods: मानसून में कमजोर इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भुना भुट्टा एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।

mpbreakingnews

Monsoon Illness Prevention: अगर आपको लूज मोशन या पेट दर्द जैसी समस्या है, तो मानसून में भुट्टा खाने से बचें। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है।

mpbreakingnews

Rainy Season Food Safety: भुट्टा चाहे जितना भी स्वादिष्ट लगे, बारिश में खुले में बना स्ट्रीट फूड खाने से पहले उसकी गुणवत्ता और साफ-सफाई जरूर जांचें।

mpbreakingnews

Healthy Monsoon Snacks: तीखी चटनी और नींबू-मसाले के साथ भुट्टा खाने में बेहद मजेदार लगता है, लेकिन अत्यधिक मिर्च मसाले पेट को खराब कर सकते हैं। स्वाद लें, मगर संतुलन के साथ।

बिना बेसन-सूजी का ये गेहूं चीला हर उम्र को भाएगा टिफिन और नाश्ते के लिए एकदम बढ़िया