बालों में लीख की समस्या अगर हो जाए तो दूसरों के साथ उठने-बैठने में भी खराब लगता है। जूं की समस्या दवाई से ठीक हो जाती हैं, लेकिन लीख इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ता है। आइए जानें इसे हटाने के घरेलू उपाय-
चम्मच अदरक के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं और लगभग 40 मिनट तक लगाए रखें। इससे लीख की समस्या में आराम मिलता है।
सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड लीख की समस्या कम करने में मदद करती हैं। डायरेक्ट सिरके लगाने से बाल रूखे हो जाते हैं, इसलिए सिरके को पानी में मिलाकर बालों में लगाएं।
बालों में सोने से पहले रोजाना नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाएं। इससे धीरे-धीरे लीख की समस्या खत्म हो जाएगी।
कोई हर्बल शैंपू में टी-ट्री ऑयल और नारियल तेल मिलाकर बालों को साफ करें। इससे धीरे-धीरे लीख की समस्या कम हो जाएगी।
नीम का पेस्ट भी बालों में लगा सकती हैं। इसके अलावा नीम को पानी में उबाल लें और उस पानी से सप्ताह में कम से कम 3 बार बाल धोएं।
नींबू का रस बालों में लगाने से लीख की समस्या कम हो सकती है, क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड होता है। इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं।