Dark Circles की समस्या लगभग सभी को होती है। आँखों के नीचे आने वाले डार्क  सर्कल पूरे लुक को खराब कर देती है। कुछ घरेलू नुस्खों से डार्क सर्कल से  छुटकारा पाया जा सकता है।

आलू का पेस्ट आँखों के डार्क सर्कल को कम करता है। आलू को पीस कर आँखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।

ठंडे दूध में कॉटन बॉल्स को डूबा कर आँखों के नीचे रखने से डार्क सर्कल ठीक  होते हैं। हफ्ते में 2 बार इस तरीके का इस्तेमाल अच्छे रिजल्ट दे सकता है।

खीरे के पेस्ट को 10-15 मिनट का आँखों के नीचे रखने से डार्क सर्कल की समस्या कम होती है।

Aloevera स्किन के बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल डार्क सर्कल की समस्या भी खत्म सक सकता है।

Almond ऑयल और नींबू के जूस के कॉमबीनेशन से डार्क सर्कल की समस्या कम होती है। 2-3 मिनट इसका मसाज अच्छे रिजल्ट दे सकता है।

टमाटर एक बहुत अच्छा ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। डार्क सर्कल पर टमाटर के जूस को 10 मिनट तक रखने से अछे रिजल्ट नजर आ सकते हैं।

हर रात गुलाब जल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है। स्किन के साथ यह डार्क सर्कल की समस्या भी कम करता है।

यह भी देखें..