मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहाँ मुल्तानी  मिट्टी के बने कुछ फेस पैक्स के बारे में बताया गया है, जो आपके चेहरे को  ग्लोइंग और सुंदर बनाता है।

मुल्तानी मिट्टी खुद में ही खास है, इसे चेहरे पर लगाने से pimples, दाग और स्किन की समस्या खत्म हो जाती है।

Almonds और मुल्तानी मिट्टी से बना Facepack ड्राइ स्किन के लिए बहुत  फायदेमंद माना जाता है। इसका इस्तेमाल आपके चेहरे पर गलो लाता है।

मुल्तानी मिट्टी और मिल्क क्रीम से बना पैक भी आपको एक सुंदर त्वचा दे सकता है। यह भी ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट है।

चंदन और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। इसका इस्तेमाल टीनैजर से लेकर बूढ़े भी कर सकते हैं।

शहद और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक आपके स्किन को गोरा करता है, साथ ही  यह स्किन में नमी लाता है। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे भी कम होते है।

नीम और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक एक अद्भुत कॉमबीनेशन है। यह ना  सिर्फ आपको सुंदर स्किन देता है बल्कि बुरे Bacteria को भी खत्म करता है।

यह भी देखें..