Honda Activa 7G स्कूटर जल्द होगा लॉन्च! 

होंडा 2 व्हीलर्स ने अपनी नई स्ट्रीट बाइक होंडा सीबी300एफ लॉन्च करने के साथ ही अपने नए स्कूटर का टीजर भी जारी किया है.  इस टीजर के साथ कयासों का दौर भी शुरू हो गया है.

होंडा ने अपकमिंग स्कूटर के टीजर देखें तो पहली नजर में इसका फ्रंट शिलहौट बिल्कुल एक्टिवा की तरह है और हेडलैंप और रियर व्यू मिरर्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर्स और हैंडलबार एक्टिवा की तरह दिखते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन एक्टिवा, यानी होंडा एक्टिवा 7जी में मौजूदा एक्टिवा 6जी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है.

एक्टिवा 7जी में 109.51cc सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आएगा.

इस स्कूटर में 12 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही और काफी  कुछ खास देखने को मिलेगा.