mpbreakingnews

सही जीवनसाथी कैसे चुनें सही पति में कौन कौन से गुण होने चाहिए शादी से पहले क्या पूछें जानिए संत प्रेमानंद जी की राय

mpbreakingnews

यदि आप चाहते हैं कि आपका पति सुशील, धर्मपरायण और चरित्रवान हो, तो सबसे पहले आपको भी अपने जीवन में वही गुण अपनाने होंगे। संत प्रेमानंद जी के अनुसार, एक पवित्र जीवनसाथी की कामना तभी पूरी होती है, जब आप स्वयं संयमित और शुद्ध आचरण वाले हों।

mpbreakingnews

एक अच्छा पति वही होता है जो आपके सम्मान, भावनाओं और विश्वास की कद्र करे। संयम, ईमानदारी, धर्मपालन और मानसिक स्थिरता जैसे गुण एक पुरुष को आदर्श जीवनसाथी बनाते हैं।

mpbreakingnews

प्रेमानंद जी कहते हैं कि योग्य वर की प्राप्ति के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें। विशेषकर सोमवार का व्रत रखें और मां गौरी से पवित्र, सुशील और धर्मनिष्ठ पति की कामना करें।

mpbreakingnews

शादी से पहले लड़कियां अक्सर पूछना चाहती हैं कि लड़का ब्रह्मचारी है या नहीं, लेकिन प्रेमानंद जी कहते हैं – कोई भी झूठ बोल सकता है। इसलिए सबसे पहले खुद को शुद्ध करें और फिर ईश्वर से अपने योग्य जीवनसाथी की याचना करें।

mpbreakingnews

सिर्फ सवाल पूछकर आप किसी की सच्चाई नहीं जान सकते। व्यवहार, आचरण और उसके जीवन के मूल्यों से असली चरित्र सामने आता है। संत जी सलाह देते हैं कि सवालों से ज़्यादा भरोसा आत्मिक जुड़ाव और भगवान की कृपा पर करें।

mpbreakingnews

सीता माता और भगवान राम के प्रसंग से प्रेरणा लेते हुए प्रेमानंद जी कहते हैं कि जैसे सीता जी ने मां गौरी से योग्य वर की प्रार्थना की थी, वैसे ही हर कन्या को भगवान से योग्य पति की याचना करनी चाहिए।

mpbreakingnews

जब एक बार शादी हो जाए तो फिर जीवनभर उसी के प्रति समर्पित रहें। प्रेम, विश्वास और भक्ति से भरा रिश्ता ही वैवाहिक जीवन को सुखद बनाता है।

mpbreakingnews

संत प्रेमानंद जी के अनुसार, जीवन में हर रिश्ते का आधार भगवान की कृपा होती है। यदि आप सच में एक उत्तम, धर्मनिष्ठ और समझदार पति चाहती हैं, तो उसके लिए पहले ईश्वर से संबंध बनाएं और फिर उनसे योग्य जीवनसाथी की प्रार्थना करें।

क्या सच में शादी महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होती है सोशल मीडिया पर बहू पर थोपे गए दायित्वों को लेकर हो रही है ज़ोरदार चर्चा