mpbreakingnews

घर पर धनिया कैसे उगाएं सही गमला चुनें और मिट्टी में मिलाएं ये दो जरूरी चीजें

mpbreakingnews

घर में धनिया उगाने से आपको ताजा, ऑर्गेनिक और कैमिकल-फ्री हरा मसाला मिलता है, जो किसी भी डिश का स्वाद बढ़ा देता है। इससे बार-बार बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती और पैसे की भी बचत होती है।

mpbreakingnews

धनिया के पौधे के लिए ऐसा गमला चुनें जिसकी गहराई 6-8 इंच और चौड़ाई अच्छी हो। चौड़ी जगह में पौधे बेहतर फैलते हैं। अगर गमला न हो, तो आप पुरानी ट्रे, बाल्टी या डिब्बा भी उपयोग कर सकते हैं — बस पानी निकालने का छेद जरूर हो।

mpbreakingnews

धनिया के लिए हल्की, भुरभुरी और पोषक मिट्टी चाहिए। इसके लिए: – 50% गार्डन मिट्टी – 25% गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट – 25% रेत या कोकोपीट इससे मिट्टी नमी बनाए रखेगी और जल निकासी भी बेहतर होगी।

mpbreakingnews

बाजार से लाया हुआ धनिया थोड़ा सा कूटें ताकि छिलका टूट जाए। फिर बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रखें। इससे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं और पौधे मजबूत बनते हैं।

mpbreakingnews

भिगोए गए बीजों को मिट्टी की सतह पर फैला दें और ऊपर से हल्की मिट्टी की पतली परत डालें। स्प्रे बॉटल से हल्का पानी छिड़कें ताकि मिट्टी सिर्फ नम हो — ज्यादा पानी न दें।

mpbreakingnews

गमले को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप और छाया दोनों मिलती हों। बहुत तेज धूप में पौधा सूख सकता है। सुबह और शाम हल्का पानी देना जरूरी है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।

mpbreakingnews

लगभग 6-7 दिन में छोटे पौधे निकलने लगते हैं और तीन हफ्तों में हरी पत्तियां उपयोग लायक हो जाती हैं। हर बार पूरा पौधा न काटें, सिर्फ ऊपर की पत्तियां तोड़ें ताकि नया धनिया आता रहे।

mpbreakingnews

थोड़ी सी देखभाल, सही मिट्टी और नियमित पानी से आप हर मौसम में घर की बालकनी, खिड़की या छत पर धनिया उगा सकते हैं। यह न सिर्फ आसान है, बल्कि स्वाद और सेहत से भी भरपूर है।

अब पुदीना बाजार से नहीं लाना पड़ेगा हर 15 दिन में बस एक बार ये आसान काम करें पड़ोसी भी देख कर खुश हो जाएंगे