अब पुदीना बाजार से नहीं लाना पड़ेगा हर 15 दिन में बस एक बार ये आसान काम करें पड़ोसी भी देख कर खुश हो जाएंगे
mpbreakingnews
अगर आप हर बार बाजार से पुदीना खरीदते हैं, तो अब इसकी जरूरत नहीं। सिर्फ 15 दिन में एक बार देसी तरीका अपनाकर आप घर में ताजा पुदीना उगा सकते हैं – सस्ता, आसान और 100% ऑर्गेनिक।
mpbreakingnews
पुदीना उगाने के लिए आपको बड़े गार्डन की जरूरत नहीं है। एक छोटा गमला और थोड़ी धूप ही काफी है। घर के बालकनी या किचन गार्डन में यह खुशबूदार पौधा आसानी से पनपता है।
mpbreakingnews
गर्मियों में पुदीना की खपत बढ़ जाती है, लेकिन अगर आपने इसे घर में उगा लिया तो न ताजगी की कमी होगी न स्वाद की। मिंट शर्बत, चटनी और सलाद के लिए ताजा पत्तियां हमेशा तैयार रहेंगी।
mpbreakingnews
गोबर की सड़ी हुई फर्टलाइज़र को रातभर पानी में भिगोकर तैयार करें देसी तरल खाद। इसे हर 15 दिन में पुदीने की जड़ों में डालें और देखें कैसे आपकी मिंट प्लांट तेजी से हरा-भरा हो जाता है।
mpbreakingnews
अगर आप केमिकल प्रोडक्ट से दूर रहना चाहते हैं, तो देसी नुस्खे अपनाएं। गोबर से बनी ऑर्गैनिक फर्टलाइज़र पुदीने को नेचुरल तरीके से पोषण देती है और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है।
mpbreakingnews
पुदीना को ऐसी जगह लगाएं जहां सुबह और शाम की हल्की धूप मिले। ये नैच्रल रोशनी इसकी ग्रोथ को दोगुना कर देती है और पत्तियों में फ्लेवर भी बना रहता है।
mpbreakingnews
अगर आप चाहते हैं कि पुदीना का पौधा तेजी से फैलकर घना हो, तो समय-समय पर उसकी पत्तियां तोड़ते रहें। इससे फुटाव बढ़ता है और नई पत्तियों की ग्रोथ तेज होती है।
mpbreakingnews
घर में उगे पुदीने की पत्तियों को सुखाकर आप मिंट टी बना सकते हैं, जो डिजेस्टिव सिस्टम के लिए बेहद लाभकारी होती है। यह तरीका न केवल हेल्दी है बल्कि बाजार पर आपकी निर्भरता भी खत्म करता है।
प्याज के छिलकों को बेकार समझकर न फेंकें, इन आसान उपायों से करें दोबारा उपयोग – बालों को मिलेगी मजबूती और पौधे होंगे हरे-भरे।