कम मेहनत में घर कैसे चमकाएं अपनाएं ये 7 आसान टिप्स और पाएं मिनटों में चकाचक सफाई
mpbreakingnews
हफ्ते में एक दिन सारा घर साफ करने की बजाय रोज 10–15 मिनट किसी एक एरिया (किचन, बेडरूम, बाथरूम) पर फोकस करें। इससे सफाई आसान और झंझट-मुक्त हो जाएगी।
mpbreakingnews
झाड़ू, पोछा, ब्रश, वाइप्स और स्प्रे बोतल जैसे क्लीनिंग टूल्स को एक बॉक्स या ट्रे में स्टोर करें। इससे समय बचेगा और सफाई तुरंत शुरू कर पाएंगे।
mpbreakingnews
अलग-अलग सतहों के लिए अलग क्लीनर की जरूरत नहीं। एक अच्छा मल्टीपर्पस क्लीनर (या विनेगर-बेकिंग सोडा से बना घरेलू क्लीनर) इस्तेमाल करें जो किचन, बाथरूम और फर्नीचर सबके लिए काम करे।
mpbreakingnews
सोने से पहले टेबल, किचन सिंक और काउंटर टॉप को साफ कर दें। सुबह उठते ही साफ-सुथरा घर देखकर दिन की शुरुआत पॉजिटिव होगी।
mpbreakingnews
बच्चों को अपने खिलौने, किताबें और जूते सही जगह रखने की आदत डालें। इससे उनमें जिम्मेदारी आएगी और आपका काम भी कम होगा।
mpbreakingnews
घर में पड़े बेकार सामान को डोनेट या रिसायकल करें। जितना कम सामान होगा, सफाई उतनी जल्दी और आसान होगी।
mpbreakingnews
खाना बनाने के तुरंत बाद गैस स्टोव और काउंटर टॉप को पोंछ दें। इससे जिद्दी दाग जमने से बचेंगे और किचन हमेशा चमकता रहेगा।
mpbreakingnews
सफाई के समय म्यूजिक ऑन करें या टाइमर लगाकर खुद को चैलेंज दें। इससे सफाई बोरिंग नहीं लगेगी और आप जल्दी काम पूरा कर पाएंगे।
कुकर में खाना जल गया और सोल काला पड़ गया इन देसी उपायों से करें कुकर को फिर से चमकदार