mpbreakingnews
यह सुनकर मैं हक्की-बक्की रह गई... एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को रंगे हाथों पकड़ लिया था, जब वह दूसरी औरत के वॉशरूम के बाहर खड़ा उसका इंतजार कर रहा था।
mpbreakingnews
पलक पुरसवानी ने किया खुलासा – टीवी एक्ट्रेस पलक ने बताया कि कैसे उन्हें अपने बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेवा से रिश्ते में दो बार धोखा मिला।
mpbreakingnews
सगाई तक पहुंचा रिश्ता – दोनों की सगाई हो चुकी थी और परिवारों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग थी, पलक का अविनाश के घर आना-जाना भी सामान्य था।
mpbreakingnews
फैमिली डिनर पर हुआ पहला शक – एक फैमिली डिनर के दौरान अविनाश अचानक गायब हो गया, जिससे पलक को पहली बार कुछ गड़बड़ महसूस हुई।
mpbreakingnews
झूठ की परतें खुलने लगीं – अविनाश की मां से पूछने पर पता चला कि वो एक "दोस्त" के साथ है जो जयपुर से आया है और घर नहीं लौटा।
mpbreakingnews
फोन से खुला राज – जब पलक ने अविनाश का फोन चेक किया तो उसमें एक अनजान लड़की से की गई चैट मिली जिसने सच्चाई उजागर कर दी।
mpbreakingnews
चैट में मिला चौंकाने वाला मैसेज – अविनाश ने उस लड़की को लिखा था, “मैं वॉशरूम के बाहर खड़ा हूं,” जिसे पढ़कर पलक सन्न रह गईं।
mpbreakingnews
लड़की का जवाब भी चौंकाने वाला – जब पलक ने उस लड़की से बात की तो उसने कहा कि वो दोनों इमोशनली इंवॉल्व नहीं थे।
mpbreakingnews
पहले भी मिल चुका था धोखा – पलक ने ये भी बताया कि यह पहली बार नहीं था, अविनाश पहले भी उन्हें धोखा दे चुका था।
33 साल की इस हीरोइन ने दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के बाद मुंबई को छोड़ा, दिल्ली को एक थकाऊ शहर कहकर राजधानी में बसने का फैसला किया
ये भी पढ़ें
Learn more