33 साल की इस हीरोइन ने दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के बाद मुंबई को छोड़ा, दिल्ली को एक थकाऊ शहर कहकर राजधानी में बसने का फैसला किया।
mpbreakingnews
टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है और इस नए अनुभव को एन्जॉय कर रही हैं।
mpbreakingnews
पूजा इन दिनों मुंबई छोड़कर दिल्ली में रह रही हैं, जहां वो ज्वाइंट फैमिली के साथ बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
mpbreakingnews
उन्होंने बताया कि दिल्ली में प्रेग्नेंसी के दौरान सफर करना थोड़ा थका देने वाला होता है, फिर भी वो इस फेज को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं।
mpbreakingnews
पूजा ने कहा कि वो अपने बच्चों को कहानियां सुनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इस नए सफर को पूरे दिल से अपना रही हैं।
mpbreakingnews
पूजा ने बताया कि वो हमेशा से अपने पहले बच्चे को एक भाई या बहन देना चाहती थीं, और उनके पति संदीप भी इसी सोच से सहमत हैं।
mpbreakingnews
दिल्ली में ज्वाइंट फैमिली के अनुभव को खास बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां परिवार के सदस्य बच्चों की देखभाल में मदद करते हैं और ये माहौल उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
mpbreakingnews
पूजा को मुंबई की याद आती है, खासकर एक्टिंग और कैमरे से जुड़ी चीजों की, लेकिन दिल्ली में उन्हें बच्चों के लिए ज्यादा खुली जगह और समय मिलता है।
mpbreakingnews
एक्टिंग में वापसी के सवाल पर पूजा ने कहा कि फिलहाल वो अपनी हेल्थ और बच्चों की ज़रूरतों को प्राइऑरटी दे रही हैं और सही समय आने पर ही फैसला लेंगी।
मांग सुनी रही, गोद सूनी रही, लेकिन दिल में बसी एक ही ख्वाहिश—अपना घर बसाने की। पर दूसरी औरत बनने का डर ऐसा था कि इस हसीना ने पूरी ज़िंदगी तन्हाई में ही काट दी।