""मैं बुरी तरह थरथरा उठी थी, उल्टी हो गई थी... दिया मिर्जा ने उस बुरे पल को किया याद, बोलीं — 'मां बनने से पहले ही मैंने मां जैसा दर्द महसूस किया था।'"
mpbreakingnews
दीया मिर्जा ने वेब सीरीज़ काफिर के एक रेप सीन को फिल्माते समय की कठिनाई साझा की – उन्होंने बताया कि सीन के बाद उन्हें उल्टी हो गई और वे कांपने लगी थीं।
mpbreakingnews
दीया ने बताया कि वह सीन के बाद इतनी भावुक और थकी हुई थीं कि उस अनुभव ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया।
mpbreakingnews
हिमाचल के खूबसूरत लोकेशन्स में मात्र 45 दिनों में पूरी सीरीज की शूटिंग पूरी की गई, जहां रोज़ाना 15-18 मिनट की शूटिंग होती थी।
mpbreakingnews
दीया ने इस प्रोजेक्ट को अपने करियर का बेहद खास मौका बताया और कहा कि ऐसे किरदार जीवन में बार-बार नहीं मिलते।
mpbreakingnews
काफिर एक असली कहानी पर आधारित है, जिससे जुड़कर दीया अक्सर उस असली महिला के दर्द और संघर्ष के बारे में सोचती रहती थीं।
mpbreakingnews
उन्होंने कहा कि एक आर्टिस्ट के लिए सबसे ज़रूरी बात होती है कि वह अपने किरदार के प्रति पूरी सहानुभूति और सच्चाई से जुड़ा हो।
mpbreakingnews
दीया ने 'कैनाज' का किरदार निभाते हुए ऐसा महसूस किया जैसे वह असल में मां बन गई हों — एक ऐसा जुड़ाव जो उन्होंने शो के दौरान पहली बार महसूस किया।
mpbreakingnews
साल 2019 में आई इस सीरीज को अब एक फिल्म के रूप में फिर से ZEE5 पर रिलीज़ किया जा रहा है, जिसमें दीया लीड रोल में नज़र आएंगी।
“70s की मशहूर और महंगी एक्ट्रेस, हालात ऐसे बिगड़े कि ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में रेंग-रेंग कर चलना पड़ा, रिश्तेदारों ने अंतिम इच्छा भी अधूरी छोड़ दी।”